कोलकाता: प्रदेश भाजपा की ओर से जलपाईगुड़ी जिले को बांट कर अलीपुरदुआर जिला बनाये जाने के राज्य सरकार के कदम का स्वागत किया गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरकार के हर सही कदम का स्वागत करेगी.
उन्होंने कहा कि यह स्थानीय लोगों की अरसे से मांग थी कि उनका जिला पृथक रूप से बनाया जाये. भाजपा तो पिछले 20 वर्षो से पार्टी के स्तर पर उसे अलग जिले के तौर पर मान कर काम कर रही थी. श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि वह आसनसोल, बर्दवान पूर्व जिले को भी बनाये. हुगली जिले को बांट कर हुगली व आरामबाग जिले बनाये जायें. अरसे से आरामबाग के लोग वंचित हैं.
इसके अलावा दाजिर्लिंग व सिलीगुड़ी को भी अलग-अलग जिला बनाया जाये. एक ही जिला होने से प्रशासनिक कार्य बाधित होता है. सिलीगुड़ी महत्वपूर्ण क्षेत्र है. यह अंतरराष्ट्रीय कॉरीडोर है.