35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल यात्रियों के लिए सेवाएं बढ़ेंगी, सियालदह में बढ़ेगी सुरक्षा

कोलकाता. सियालदह स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था व यात्री सेवा बढ़ेगी. अगले कुछ महीने में सियालदह स्टेशन पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैश होगा. स्टेशन परिसर में 180 सीसीटीवी लगेंगे. सियालदह स्टेशन पर अभी 24 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाती है. हर गेट पर अत्याधुनिक मेटल डिटेक्टटर मशीन लगाया जायेगा, जो यात्रियों के गुजरते […]

कोलकाता. सियालदह स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था व यात्री सेवा बढ़ेगी. अगले कुछ महीने में सियालदह स्टेशन पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैश होगा. स्टेशन परिसर में 180 सीसीटीवी लगेंगे. सियालदह स्टेशन पर अभी 24 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाती है. हर गेट पर अत्याधुनिक मेटल डिटेक्टटर मशीन लगाया जायेगा, जो यात्रियों के गुजरते ही उनके पास मौजूद मौजूद हथियार की जानकारी के साथ उनकी संख्या की भी जानकारी देगी.

इस संबंध में सियालदह स्टेशन आरपीएफ इंस्पेक्टर एसपी गुप्ता ने बताया कि स्टेशन की नजरदारी बढ़ने के लिए स्टेशन को सीसीटीवी कैमरे से लैश किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उन्होंने अगले दो-तीन महीने में सीसीटीवी लगाने का काम पूरा होने की संभावना जतायी. उन्होंने कहा कि आरपीएफ जवानों की तादाद भी हाल में बढ़ायी गयी है. इसके पहले आरपीएफ की तादाद 100 के करीब थी, अभी आरपीएफ जवानों की तदाद 159 हो गयी है. आरपीएफ जवानों की संख्या बढ़ने से स्टेशन और स्टेशन के आसपास चौकसी में बढ़ोत्तरी हुई है. लावारिश सामानों की जांच के लिए आरपीएफ के पास सात स्नीफर डॉग है. इन डॉग के मदद से सियालदह स्टेशन से छूटने वाले राजधानी व अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों की जांच की जाती है.

सियालदह स्टेशन पर इसके साथ यात्री सेवा भी बढ़ायी जा रही है. स्टेशन की स्वच्छता और सेनिटेशन को बेहतर बनाया जायेगा. गौरतलब है कि सियालदह स्टेशन से प्रतिदिन 24 से 27 लाख यात्री आवाजाही करते हैं. इधर,केंद्र में भाजपा की नयी सरकार आने के बाद से हाकर हटाने का काम सियालदह स्टेशन में आरंभ किया गया है, ताकि यात्रियों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो. इसके तहत सियालदह डीआरएम के निर्देश पर आरपीएफ ने हॉकर हटाने के लिए गत 12 जून से कार्रवाई आरंभ कर दिया है. अब तक 30 से ज्यादा हॉकरों के विरुद्ध आरपीएफ ने कार्रवाई कर उन्हें स्टेशन परिसर से हटाया है. ये सभी वर्षो से स्टेशन पर अवैध तरीके से दखल जमा कर रखे थे. अवैध तरीके से दखल कर रखे हॉकरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हॉकरों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें