Advertisement
मालदा : र्किंग पर अवैध कब्जा को लेकर आपसी टकराव
मालदा : सब्जी बाजार में पार्किंग की जगह पर अवैध रूप से कब्जा करने से परेशान रेगुलेटेड मार्केट के व्यवसायियों ने हड़ताल कर दिया. सोमवार सुबह से इंगलिश बाजार नियंत्रित बाजार में हड़ताल के कारण खुदरा सब्जी सहित विभिन्न सामग्रियों की खरीद-बिक्री बंद रही. इससे शहर के खुदरा व्यवसायियों को परेशानी झेलनी पड़ी. जो लोग […]
मालदा : सब्जी बाजार में पार्किंग की जगह पर अवैध रूप से कब्जा करने से परेशान रेगुलेटेड मार्केट के व्यवसायियों ने हड़ताल कर दिया. सोमवार सुबह से इंगलिश बाजार नियंत्रित बाजार में हड़ताल के कारण खुदरा सब्जी सहित विभिन्न सामग्रियों की खरीद-बिक्री बंद रही.
इससे शहर के खुदरा व्यवसायियों को परेशानी झेलनी पड़ी. जो लोग रेगुलेटेड मार्केट से नियमित तौर पर सब्जी खरीदकर शहर के बाजारों में व्यवसाय करते है, उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा.
जबकी आरोपी रेगुलेटेड मार्केट के अन्य व्यवसायियों का कहना है कि उन्होंने पार्किंग की जगह पर कब्जा नहीं किया है. बल्कि जिला प्रशासन की अनुमति से वे खुले आसमान के नीचे व्यवसाय चला रहे है. उनपर लगा आरोप बेबुनियाद है.
इंगलिश बाजार रेगुलेटेड मार्केट के हड़ताल को लेकर मालदा मार्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों ने दोनों पक्षों के साथ चर्चा करने का प्रस्ताव दिया है. लेकिन इस प्रस्ताव पर कोई पक्ष अभी तक शामिल नहीं हुआ है.
इंगलिश बाजार रेगुलेटेड मार्केट फ्रुट एंड वेजिटेबल कमिशन एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव अशोक दास ने कहा कि नियंत्रित बाजार में मरम्मत का काम चल रहा है. 2006 साल में 248 व्यवसायियों को प्रशासन की ओर से नियंत्रित बाजार में जगह दी गयी है.
उनलोगों के पार्किंग की जगह पर कब्जा करके अवैध तरीके से कुछ व्यवसायी अपना व्यवसाय चला रहे है. यह लोग किसानों से सस्ती कीमत पर सब्जी खरीदकर कालाबाजारी चला रहे है. मामले की शिकायत प्रशासन से भी की गयी है. लेकिन प्रशासन से कोई तत्परता नहीं दिखाने पर इसके खिलाफ हड़ताल बुलायी गयी है.
मामले को लेकर मालदा प्रॉग्रेसिव वेजिटेबल बिजनेसमैन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव तरूण घोष ने कहा कि 42 लोगों के लिए यहां शेड नहीं है. उम्मीद है प्रशासन की ओर से व्यवसायियों को शेड बनाकर दिया जायेगा. यह लोग प्रशासन की अनुमती से ही यहां व्यवसाय चला रहे है.
वहीं इंगलिशबाजार नियंत्रित बाजार ऑफिसर इंचार्ज लियाकत अली ने बताया कि ट्रक पार्किंग जोन के पास काम शुरू हुआ है. वह स्थान खाली करने की तैयारी चल रही है. उस पार्किंग जोन में जो भी व्यवसायी है, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से चर्चा करके समस्या के समाधान की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement