सिलीगुड़ी : उतर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव द्वारा एक बंग्ला अखबार के पत्रकार पीजी मित्र को थप्पड़ मारने के खिलाफ आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्टस क्लब के बैनर तले पत्रकारों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर शहर में एक धिक्कार रैली निकाली.
रैली सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम स्थित क्लब परिसर से शुरू हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण कर वापस क्लब परिसर में पहुंच कर समाप्त हो गयी. मंत्री गौतम देव के इस रवैये की घोर निंदा करते हुए क्लब के महासचिव अंशुमन चक्रवर्ती ने कहा कि पत्रकारों पर हमला कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मंत्री को अपने तेवर नियंत्रण में रखना चाहिए और अपना दायित्व समझना चाहिए. मंत्री एक जनप्रतिनिधि होते हैं. इसलिए उनकी जिम्मेदारी सबों के साथ समान होनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पीजी मित्र अपना अखबार लोगों में वितरित कर रहे थे. इस दौरान मंत्री गौतम देव पर मारपीट किए जाने का आरोप उन्होंने लगाया है.