Advertisement
कोलकाता : चलती टाटा सूमो में महिला से छेड़खानी अपहरण की कोशिश, चालक गिरफ्तार
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के एक प्रमुख मॉल से काम खत्म कर घर लौट रही एक महिला के साथ टाटा सूमो में छेड़खानी के बाद अपहरण की कोशिश की गयी. वाहन चालक कनाई दास (40) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह बांसद्रोनी इलाके के रामनगर का रहनेवाला है. घटना हरिदेवपुर इलाके के जुलपिया […]
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के एक प्रमुख मॉल से काम खत्म कर घर लौट रही एक महिला के साथ टाटा सूमो में छेड़खानी के बाद अपहरण की कोशिश की गयी. वाहन चालक कनाई दास (40) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह बांसद्रोनी इलाके के रामनगर का रहनेवाला है. घटना हरिदेवपुर इलाके के जुलपिया रोड में शनिवार देर रात घटी.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह हरिदेवपुर के कबरडांगा मोड़ के पास स्थित अपने घर लौटने के लिए रोजाना की तरह प्रिंस अनवर शाह रोड के फुटपाथ पर खड़ी थीं. इसी बीच एक प्राइवेट शटल वाहन टाटा सूमो उनके घर की तरफ जा रहा था तो वह ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठ गयीं. कार में पीछे छह-सात लोग और बैठे थे जो अगले स्टॉप पर उतर गये. इसके बाद वह और एक अन्य महिला उस कार में थीं.
पीड़िता का आरोप है कि कार में बैठने के बाद से ही चालक उनके साथ आपत्तिजनक बातें कर रहा था. उन्होंने विरोध किया तो वह अभद्र व अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने लगा. पीड़िता ने कार रोकने को कहा तो चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी. डर के कारण खिड़की के शीशे से मुंह बाहर निकालकर चीख-चीख कर दोनों महिलाएं लोगों से मदद मांगने लगीं.
इसी बीच, कुछ लोगों का ध्यान उनकी तरफ गया और एक बाइक चालक कार का पीछा करने लगा. लेकिन चालक कार लगातार तेज भगा रहा था. तब लोगों ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने जुलपिया रोड के कालोपोलो के निकट टाटा सूमो को रोककर चालक को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही महिलाओं को सुरक्षित कार से बाहर निकाला गया.
पुलिस का कहना है कि चलती कार से कूदने की कोशिश के दौरान सामने सीट पर बैठी महिला के बांये पांव में हल्की चोट आयी है. एमआर बांगुर अस्पताल में उनका प्राथमिक इलाज कर उन्हें घर भेजा गया है. आरोपी चालक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement