Advertisement
नकली चायपत्ती बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, एक ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में नकली चाय पत्ती बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है. गिरोह के एक सदस्य को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही नकली चाय पत्ती बनाने के लिए गोदाम में रखे कच्चे माल व मशीनरी को भी पुलिस ने जब्त कर गोदाम को सील […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में नकली चाय पत्ती बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है. गिरोह के एक सदस्य को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही नकली चाय पत्ती बनाने के लिए गोदाम में रखे कच्चे माल व मशीनरी को भी पुलिस ने जब्त कर गोदाम को सील किया है.
आरोपी को मंगलवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर चार दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है.
उत्तर बंगाल के विख्यात तीन टी में से एक टी है चाय. दार्जिलिंग सहित डुआर्स की चाय विश्व में विख्यात है. पिछले कुछ वर्षों में नकली चाय पत्ती बाजार में आ रही है. नकली चाय पत्ती से तात्पर्य चाय पत्ती बनाने वाली फैक्ट्री से निकले वर्ज्य पदार्थ, गुड़ा आदि में केमिकल मिलाकर सीटीसी के दाने जैसा ही चाय बनाकर बाजार में बेचा जाता है.
इस तरह का नकली चाय विशेष कर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि में बिकते हैं. नकली चाय की जानकारी मिलते ही टी बोर्ड के अधिकारी भी इस गिरोह की तफ्तीश कर रहे थे.
सोमवार की देर रात फैक्ट्री से वर्ज्य व गुड़ा आदि लेकर एक ट्रक न्यू जलपाईगुड़ी थाना इलाके पहुंची. जानकारी मिलते ही टी बोर्ड के अधिकारियों ने न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस से जानकारी साझा किया. न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने सफेद पोशाक में ट्रक का पीछा किया. ट्रक इलाके के एक गोदाम पर रूका.
पुलिस ने ट्रक व गोदाम की तलाशी ली. गोदाम से नकली चाय पत्ती बनाने वाली मशीनरी व केमिकल आदि बरामद किये गए. सामानों को जब्त कर पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया. फैक्ट्री का वर्ज्य व गुड़ा आदि से लदे ट्रक को भी जब्त कर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चालक का नाम टिंकू साव बताया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement