- खुद को एसटीएफ का अधिकारी बताकर जांच के सिलसिले में पहुंच गया था एक अस्पताल
- वहां के लोगों ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी इसकी जानकारी
- पूछताछ करने पर नकली पुलिसवाला होने का हुआ खुलासा
Advertisement
कोलकाता : दबोचा गया फरजी एसटीएफ अफसर
खुद को एसटीएफ का अधिकारी बताकर जांच के सिलसिले में पहुंच गया था एक अस्पताल वहां के लोगों ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी इसकी जानकारी पूछताछ करने पर नकली पुलिसवाला होने का हुआ खुलासा कोलकाता : खुद को कोलकाता पुलिस के लालबाजार में स्थित स्पेशल टास्क (एसटीएफ) का अधिकारी बताकर एक […]
कोलकाता : खुद को कोलकाता पुलिस के लालबाजार में स्थित स्पेशल टास्क (एसटीएफ) का अधिकारी बताकर एक लेक इलाके के एक अस्पताल में जांच के सिलसिले में पहुंचे व्यक्ति को लेक थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के हाथ लगे उस नकली एसटीएफ अधिकारी का नाम नीलकमल बनर्जी (45) है. वह दमदम रोड का रहनेवाला है. उसके पास से कुछ नकली दस्तावेज बरामद कर लिये गये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लालबाजार में 100 नंबर पर किसी ने फोन किया. फोन कर कहा गया कि लालबाजार से स्पेशल टास्क फोर्स की तरफ से एक व्यक्ति जांच के सिलसिले में आकर झमेला कर रहे हैं.
इसकी जानकारी लेक थाने को देने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची. खुद को एसटीएफ का अधिकारी बतानेवाले व्यक्ति ने बताया कि वह एक गांजा के मामले की जांच में आया है. लेकिन मुकबिर उसे छोड़कर वहां से चला गया है.
इसके बाद लेक थाने के पुलिस कर्मियों ने उसका परिचयपत्र देखना चाहा. तो उसकी बातों से उसके नकली पुलिसवाला होने का पता चल गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि खुद को पुलिसवाला बताकर इसके पहले भी जांच के नाम पर वह लोगों को फंसा देने का डर दिखाकर मोटी रकम ऐठ लेता था. गिरफ्तार आरोपी ने अब तक किन-किन जगहों में ऐसी वारदात को अंजाम दिया है, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.
युवती का अपहरण कर हत्या का आरोप
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट नजात थानांतर्गत के सुभाष पल्ली की रहने वाली 21 वर्षीय एक युवती का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है. सोमवार की रात को युवती को स्थानीय युवक के घर में अचेत अवस्था में पाया गया था, जिसके बाद मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर चंदन दास नामक उक्त आरोपी युवक को हिरासत में लिया है. आरोप है कि युवती को चंदन प्रेम का प्रस्ताव दिया करता था, नहीं स्वीकारने पर परेशान करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement