- महिला की हालत गंभीर मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
- 24 घंटे बाद ही गर्भस्थ शिशु की स्थिति बता पायेंगे चिकित्सक
- आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
Advertisement
मालदा : शराबी ने गर्भवती पत्नी को पीटा, साले का सिर फोड़ा
महिला की हालत गंभीर मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती 24 घंटे बाद ही गर्भस्थ शिशु की स्थिति बता पायेंगे चिकित्सक आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश मालदा : शराब पीकर छह महीने की गर्भवती पत्नी की पति ने पिटायी की. पति द्वारा पिटने के दौरान बचाने आये साला पर भी हमला कर दिया, जिसमें वह […]
मालदा : शराब पीकर छह महीने की गर्भवती पत्नी की पति ने पिटायी की. पति द्वारा पिटने के दौरान बचाने आये साला पर भी हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया. अत्याचारी जीजा के हाथों दीदी को बचाने गये युवक की भी जीजा ने पिटाई कर दी. रविवार रात यह घटना इंगलिशबाजार थाना के बागबाड़ी इलाके में घटी है.
गंभीर रूप से जख्मी उस गर्भवती गृहवधू को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. पीड़ित गृहवधू के जख्मी भाई को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. उसका सिर फट गया है.
गृहवधू को गंभीर स्थिति में मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है. वहां के चिकित्सकों का कहना है कि 24 घंटा नहीं बीतने तक गर्भस्थ संतान की स्थिति कुछ बतायी नहीं जा सकती है. चिकित्सक ने पेट में भारी चोट लगने के कारण गर्भस्थ संतान को नुकसान होने की आशंका जतायी.
मामले को लेकर दामाद उत्तम मंडल के खिलाफ पीड़िता की मां सावित्री मंडल ने इंगलिश बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि पीड़ित गृहवधू का नाम लक्ष्मी मंडल (24) एवं उसका भाई माधाई मंडल (20) है. दो साल पहले बागबाड़ी इलाके का निवासी पेशे से मजदूर उत्तम मंडल के साथ लक्ष्मी की शादी हुई थी.
आरोप है कि शादी के बाद से ही उत्तम अपनी पत्नी पर अत्याचार करता था. गृहवधू की मां सावित्री मंडल ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी छह महीने की गर्भवती है.
रविवार रात दामाद उत्तम मंडल बेटी की पिटाई कर रहा था. खबर पाकर माधाई दीदी को बचाने पहुंचा. तो दामाद ने लोहे के रड से उसपर वार कर दिया. इधर उसकी बेटी की हालत डॉक्टरों ने नाजुक बताया है. इंगलिश बाजार थाना आईसी पूर्णेंदु कुंडु ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. आरोपी इलाके से फरार है. उसकी तलाश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement