Advertisement
मालदा : ससुर ने बहू के साथ की दुष्कर्म की कोशिश, आहत बेटे ने कर लिया यह फैसला…
मालदा : एक ससुर ने पुत्रवधू के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. इस घटना से मानसिक रुप से आहत महिला के पति ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार की रात यह घटना इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत महदीपुर ग्राम पंचायत के रामकेल गांव में घटी है. वहीं मृत निताई मंडल (32) की पत्नी प्रतिमा […]
मालदा : एक ससुर ने पुत्रवधू के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. इस घटना से मानसिक रुप से आहत महिला के पति ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार की रात यह घटना इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत महदीपुर ग्राम पंचायत के रामकेल गांव में घटी है. वहीं मृत निताई मंडल (32) की पत्नी प्रतिमा मंडल शोक से टूट गई हैं.
उनके मायके वालों ने आरोपी ससुर हरेन मंडल के खिलाफ इंगलिश बाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. आरोपी हरेन मंडल घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पुलिस सूत्र के अनुसार आरोपी हरेन मंडल अरसे से अपनी बहू के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करता था. उसके बेटे निताई मंडल ने इसका बार-बार प्रतिवाद किया, लेकिन आरोपी ने उसकी एक नहीं सुनी.
आखिर में बीती रात घर में अकेली पाकर हरेन मंडल ने बहू से दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब निताई मंडल अगले रोज शाम को वापस घर आये तो पत्नी ने ससुर के करतूत के बारे में बताया. उसके बाद ही निताई मंडल ने कीटनाशक खा लिया.
काफी समय तक जब निताई मंडल घरवालों को दिखाई नहीं पड़े, तो उनके खोजबीन शुरु हुई. उसके बाद घर के पिछवाड़े निताई मंडल को बेहोशी की हालत में देखा गया जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पर निताई मंडल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
निताई मंडल की दीदी वंदना मंडल ने पुलिस को बताया कि हरेन मंडल पुत्रवधू के साथ अक्सर अश्लील हरकत करता था. इसको निताई बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली.
पुलिस थाने में लिखित शिकायत की गई है. उधर, इंगलिश बाजार थाना के आइसी पुर्णेन्दु कुंडू ने बताया कि पीड़ित के मायके वालों ने शिकायत दर्ज करायी है जिसके बाद घटना की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement