- शव की हालत देख कर समझ गये थे पुलिस अधिकारी
- व्यक्तिगत रंजिश ही ले जा सकती है इस क्रूरता तक, हो रही सतत पूछताछ
Advertisement
गब्बर हत्याकांड की जवाबी कार्रवाई है संजीत पासवान हत्याकांड !, पत्नी बसंती, मुकेश गये पुलिस रिमांड पर
शव की हालत देख कर समझ गये थे पुलिस अधिकारी व्यक्तिगत रंजिश ही ले जा सकती है इस क्रूरता तक, हो रही सतत पूछताछ सांकतोड़िया : नियामतपुर स्थित पीजीपीटी मेस के पास संजीत पासवान की हत्या गब्बर की हत्या के प्रतिशोध में की गई है. इस हत्याकांड की जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों के अब […]
सांकतोड़िया : नियामतपुर स्थित पीजीपीटी मेस के पास संजीत पासवान की हत्या गब्बर की हत्या के प्रतिशोध में की गई है. इस हत्याकांड की जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों के अब तक मिले साक्ष्य के आलोक में यही तस्वीर उभरती दिख रही है.
हालांकि पुलिस सभी संभावनाओं को सामने रख कर जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले में गब्बर की पत्नी बसंती कुमारी देवी तथा जसविंदर मंडल उर्फ मुकेश को गिरफ्तार किया.
जांच अधिकारी ने दोनों को बुधवार को आसनसोल जिला न्यायालय के सीजीएम के समक्ष पेश किया तथा सीजीएम ने आठ दिनों की रिमांड मंजूर की. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) अनामित्रा दास ने कहा कि शीघ्र ही इस हत्याकांड से सारे परदे हट जायेंगे.
सनद रहे कि गब्बर की हत्या में संजीत पासवान भी आरोपी बनाया गया था. उसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच काफी तनाव चल रहा था. दोनों के पक्ष में गोलबंदी भी चल रही थी. इस विवाद को सलटाने के नाम पर ही संजीत को बुलाया गया था तथा गोली मार कर उसकी हत्या की गई थी.
उसके पैर भी काट दिये गये थे तथा हाथों को तोड़ दिया गया था. शव की बरामदगी तथा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो गया कि इसकी हत्या सामान्य विवाद का परिणाम नहीं है, बल्कि हत्यारों के मन में इसके प्रति गहरा आक्रोश था.
इस आक्रोश की तलाश तथा मृतक के परिजनों के बयान के बाद ही पुलिस अधिकारियों के सामने स्पष्ट हो गया था कि पुरानी रंजिश इसका कारण है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement