मालदा : अश्लील प्रस्ताव का विरोध करने पर नौंवी कक्षा की एक छात्र को अर्धनग्न कर दो युवकों द्वारा बेरहमी से पिटाइ करने का मामला प्रकाश में आया है. सिर्फ यहीं नहीं बहन को बचाने आयी दीदी भी इनके अत्याचार की शिकार हो गयी. दोनों बहनों को जख्मी हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है.
घटना बुधवार की शाम मालदा शहर के उत्तर बालुचर इलाके में घटी. आज सुबह पीड़ित बहनों के बड़े भाई देवा पासवान ने आरोपी सौरभ साहा व द्वीप साहा के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाना में शिकायत दर्ज करायी. मालदा शहर के नौ नंबर वार्ड के उत्तर बालुचर इलाके की रहनेवाली नौंवी कक्षा की छात्र बुधवार शाम को घर के सामने स्थित महानंदा नदी में नहाने गयी थी. उस समय मुहल्ले के दो युवकों ने उसे अश्लील प्रस्ताव दिया. छात्र ने इसका विरोध किया. इस घटना के बाद सौरभ व द्वीप उसके घर पहुंचे व उसे घर में अकेली पाकर उसके घर में घुस गये व उसका कपड़ा फाड़ दिया.
चिल्लाने पर दोनों ने उसे बुरी तरह से पीटा. बहन को बचाने आयी दीदी भी बदमाशों के हाथों प्रताड़ित हुई. बाद में दोनों बहनों की पुकार सुन कर आस पास के लोग वहां पहुंचे. मौका पाकर दोनों बदमाश वहां से भाग गये. आरोपी सौरभ साहा विवाहित है. 12 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद काकली चौधरी ने घटना को निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में छात्राओं के परिवार से बातचीत करेंगी. आइसी दिलीप कर्मकार ने बताया कि दोनों आरोपी ही इलाके से फरार है.