Advertisement
डकैती के 15 किलो सोना के साथ तीन गिरफ्तार
गंगारामपुर : दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 15 किलोग्राम सोने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सफल अभियान चलाने के बाद दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस अधीक्षक नगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) की एक बड़ी जवेलरी दुकान में डकैती हुई थी. हरियाणा पुलिस […]
गंगारामपुर : दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 15 किलोग्राम सोने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सफल अभियान चलाने के बाद दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस अधीक्षक नगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) की एक बड़ी जवेलरी दुकान में डकैती हुई थी.
हरियाणा पुलिस की जांच में अपराधियों के तार दक्षिण दिनाजपुर जिले से जुड़े मिले. इसके बाद हरियाणा की पुलिस यहां आयी. दक्षिण दिनाजपुर की पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया.
इसके बाद जिले के हिली और बंशीहारी इलाके में अभियान चलाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से डकैती का 15 किलोग्राम सोना भी बरामद कर लिया गया. रविवार को तीनों आरोपियों को गंगारामपुर अदालत में पेश किया गया. तीन आरोपियों में से एक व्यक्ति उसी दुकान में काम करता था, जहां डकैती हुई थी. पुलिस ने जांच के हित में अभी गिरफ्तार आरोपियों का पूरा ब्योरा नहीं दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement