Advertisement
कोलकाता : युवती से छेड़खानी मंगेतर की भी जमकर धुनाई
कोलकाता : मंगेतर को घर छोड़ने आये एक युवक के सामने युवती से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. इलके के कुछ युवकों की हरकतों का विरोध करने पर युवक के साथ जमकर मारपीट की गयी. घटना पाटुली इलाके के रवींद्र पल्ली में मंगलवार रात की है. इस घटना में प्रदीप घोष उर्फ फुचका […]
कोलकाता : मंगेतर को घर छोड़ने आये एक युवक के सामने युवती से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. इलके के कुछ युवकों की हरकतों का विरोध करने पर युवक के साथ जमकर मारपीट की गयी. घटना पाटुली इलाके के रवींद्र पल्ली में मंगलवार रात की है.
इस घटना में प्रदीप घोष उर्फ फुचका नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित युवक का नाम अमित बशाक है. इस घटना के बाद उसने पाटुली थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी होने वाली मंगेतर को घर छोड़ने मंगलवार रात को पाटुली इलाके के रवींद्र पल्ली में आया था.
युवती को देखकर कुछ इलाके के युवक उसे अपशब्द कह रहे थे. उसने विरोध किया तो युवती से छेड़खानी करने लगे. पास रखे एक लोहे के रड से उसके साथ भी मारपीट की.
किसी तरह से शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रदीप घोष उर्फ फुचका नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया, उससे पूछताछ कर बाकी फरार युवकों की तलाश की जा रही है. इस घटना को लेकर इलाके के लोग भी बदमाश युवकों की हरकत को लेकर गुस्से में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement