Advertisement
कोलकाता : ट्रेन से लाखों का सामान चोरी, हावड़ा-अमृतसर मेल में हुई घटना
कोलकाता : रेलवे की बेहतर यात्री सुरक्षा के दावे पर शातिर चोरों ने पानी फेर दिया. डाउन अमृतसर मेल के वातानुकूलित कोच से लाखों के सामान पर हाथ साथ कर दिया गया. पीड़ित परिवार लखनऊ से हावड़ा और आसनसोल आ रहे थे. पीड़ितों ने झाझा जीआरपी और हावड़ा में घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है. […]
कोलकाता : रेलवे की बेहतर यात्री सुरक्षा के दावे पर शातिर चोरों ने पानी फेर दिया. डाउन अमृतसर मेल के वातानुकूलित कोच से लाखों के सामान पर हाथ साथ कर दिया गया. पीड़ित परिवार लखनऊ से हावड़ा और आसनसोल आ रहे थे. पीड़ितों ने झाझा जीआरपी और हावड़ा में घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है.
रात्रि ट्रेन के एसी कोच में चोरी की वारदात से एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और कोच में तैनात रेल कर्मियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो गये हैं. सवाल यह भी है कि टीई रेलवे के किस नियम के अनुसार आरक्षित कोचों में अवैध लोगों को यात्रा करने की अनुमती प्रदान करता है.
सूत्रों के अनुसार, हावड़ा के वार्ड 10 के दानेश शेख लेन निवासी संजय गोयल तथा आसनसोल निवासी रमेश कुमार का परिवार लखनऊ घूमने गया था. वापस लौटने के लिए गत 11 दिसंबर को लखनऊ से उनका आरक्षण 13006 डाउन अमृतसर मेल के कोच संख्या एसी कोच बी-2 में बर्थ 14 से 16, 31, 32, 35, 37 तथा 25 से 30 में था.
आरोप है कि रात में पटना से ट्रेन के रवाना होने के बाद झाझा से पहले बर्थ के नीचे रखे चार सूटकेश तथा एक लेडीज बैग गायब हो गया था. काफी तलाश के बाद भी सामान का पता नहीं चला.
घटना की सूचना कोच अटेंडेंट को भी दी गयी. इसके बाद ट्रेन के झाझा स्टेशन पहुंचने पर पीड़ित परिवार ने जीआरपी में घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी. 18 हजार की नगदी समेत चोरी गये सामानों की कीमत करीब तीन लाख बतायी गयी है.
आरोप है कि रात में भी एसी कोच में नियम विरुद्ध लोगों को चढ़ता उतरना जारी था. कोच में सुरक्षा कर्मी भी नदारद दिखे. खासकर रात्रि ट्रेन के एसी जैसे कोच में चोरी की वारदात ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. उधर, पीड़ित यात्री संजय गोयल ने बुधवार को हावड़ा जीआरपी में भी रिपोर्ट दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement