Advertisement
कोलकाता : जेल से फोन पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला, गब्बर व रमेश को 19 दिसंबर तक पुलिस हिरासत
कोलकाता : उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला इलाके में चेतन सिंह नामक एक व्यक्ति को जेल से फोन कर उससे पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले की जांच के सिलसिले में कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने आरोपी गब्बर और रमेश महतो को गिरफ्तार कर उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया, […]
कोलकाता : उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला इलाके में चेतन सिंह नामक एक व्यक्ति को जेल से फोन कर उससे पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले की जांच के सिलसिले में कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने आरोपी गब्बर और रमेश महतो को गिरफ्तार कर उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया, जिसकी सुनवाई में अदालत ने आरोपी को 19 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति चेतन सिंह द्वारा बड़तल्ला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करने के बाद जांच का भार एआरएस की टीम ने अपने हाथों में लेकर गब्बर व रमेश महतो से जेल में जाकर पूछताछ की थी, जिसके बाद दोनों को जांच के सिलसिले में अपने हिरासत में लेने का फैसला लिया गया. सोमवार को अदालत में दोनों को पेश करने पर न्यायाधीश ने दोनों को 19 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
इस मामले में पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के आधार पर ही सभी रिपोर्ट प्रकाशित किये गये हैं.वहीं इस मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के वकील लोकेश शर्मा की तरफ से नोटिस भेजकर यह दावा किया गया है कि उनके मुवक्किल रशीद आलम उर्फ गब्बर पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं, इससे समाज में उनके मुवक्किल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा है. उनके मुवक्किल पर बिना किसी तथ्य के यह आरोप लगाये गये हैं.
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि बड़तल्ला थाने में चेतन सिंह की शिकायत पर एफआइआर संख्या 205 में गब्बर व रमेश महतो के खिलाफ शिकायत दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गयी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच लालबाजार के एआरएस की टीम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement