36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : खिलौने की पिस्तौल से किया व्यवसायी का अपहरण

कोलकाता : सॉल्टलेक सिटी सेंटर वन के पास से चार दिन पूर्व अपहृत एक व्यवसायी से फिरौती के लिए दस लाख रुपये की मांग करने के मामले में विधाननगर की पुलिस ने दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों के नाम मोहम्मद रहमान अंसारी (26) और मोहम्मद राज एकराम (18) है. उनके पास से […]

कोलकाता : सॉल्टलेक सिटी सेंटर वन के पास से चार दिन पूर्व अपहृत एक व्यवसायी से फिरौती के लिए दस लाख रुपये की मांग करने के मामले में विधाननगर की पुलिस ने दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार दोनों के नाम मोहम्मद रहमान अंसारी (26) और मोहम्मद राज एकराम (18) है. उनके पास से एक खिलौने की पिस्तौल बरामद हुई है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि उसी खिलौने की पिस्तौल से मोहम्मद रहमान ने व्यवसायी को डरा कर अपहरण कर लिया था.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक, रहमान नारकेलडांगा थाना क्षेत्र के नारकेलडांगा मेन रोड और मोहम्मद राज चमरू सिंह लेन का निवासी है. देर रात को न्यूटाउन थाने की पुलिस की टीम ने नारकेलडांगा थाना क्षेत्र इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार करते हुए अपहृत व्यवसायी को मुक्त कराया.
मालूम हो कि गत एक दिसंबर को उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम निवासी अकबर अली ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके बड़े भाई अब्दुल्ला रहमान को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गत 29 नवम्बर को सिटी सेंटर वन के पास से अपहरण कर लिया.
उसके बाद अब्दुल्ला ने बार-बार शिकायतकर्ता को फोन कर अपहर्ताओं को दस लाख रुपये देने की बात कही रहे थे, नहीं तो वे लोग मार डालेंगे. घटना के बाद ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
पुलिस का कहना है कि न्यूटाउन थाने में अपहर्ताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 364ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि मोहम्मद रहमान ने खिलौने वाले पिस्तौल के जरिए ही व्यवसायी का अपहरण किया था. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें