हावड़ा: जिले में अब तक किये गये विकास मूलक कार्यो पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जहां एक तरफ संतोष व्यक्त किया है, वहीं मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों, विधायकों व अधिकारियों को बाकी बचे कार्यो को जल्द पूरा करने की हिदायत दी है.
शुक्रवार शाम शरत सदन में लगभग डेढ़ घंटे तक चली एक प्रशासनिक बैठक के बाद संवाददाताओं से मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में सभी विषयों पर चर्चा की गयी. जिले में कई विकास मूलक कार्य हुए हैं, लेकिन कई कार्य बाकी भी हैं. उनकार्यो को पूरा करना ही हमारी प्राथमिकता होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में 100 दिनों का काम, विद्युत, सड़क, शिक्षा, कन्या श्री प्रकल्प, लघु उद्योग सहित तमाम विषयों पर चर्चा की गयी. किस विभाग में कितना काम हुआ है, विस्तार से इसकी समीक्षा की गयी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेलूड़ में एक टेक्सटाइल पार्क व उलबेड़िया अस्पताल में 16 करोड़ की लागत से एक मदर व चाइल्ड हब बनाने की योजना है. इसके अलावा जिले में सात फेयर प्राइस मेडिसिन शॉप खोलने की योजना थी, जिनमें अब तक पांच खोले जा चुके हैं. दो जल्द ही खोले जायेंगे. उन्होंने कहाकि बैठक में ट्रांसपोर्ट, उद्योग व नॉन रिफ्यूजल टैक्सी पर भी चर्चा की गयी.
बैठक में जिले के 16 विधायकों व दो सांसदों के अलावा गृह सचिव, सिटी व ग्रामीण पुलिस के आला अधिकारी, एसडीओ, बीडीओ सहित तमाम विभागों के सचिव शामिल थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में कुछ कार्य लोकसभा चुनाव के लिए बाधित हुए थे, लेकिन अब उन कार्यो को बिना देर किये पूरा किया जायेगा.