सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से दाजिर्लिंग के बीच टॉवाय ट्रेन फिर से शुरू होनेवाली है. राष्ट्रीय राजमार्ग 55 के साथ नेरोगेज की पटरियों की मरम्मत का काम भी हो गया है. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 55 के भी जल्द खुलने की खबर है. इस राजमार्ग की मरम्मत का काम पूरा हो गया है. इस खबर से पर्यटक व पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर है.
सिलीगुड़ी से दाजिर्लिंग रूट की नेरोगेज रेल मार्ग व राष्ट्रीय राजमार्ग भू-स्खलन के कारण करीब चार-पांच वर्षो से बंद पड़ा था. तीनधरिया व पगलाझोड़ा इलाके में भू-स्खलन के कारण काफी क्षति हुई थी. सड़क मार्ग के साथ ही रेल मार्ग भी पूरी तरह से धंस गया था.
उसके बाद से ही सिलीगुड़ी से दाजिर्लिंग तक ट्वाय ट्रेन की आवाजाही बंद हो गयी. कई महीनों तक तो राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से में कोई काम नहीं हुआ. केंद्र के दवाब के बाद राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण ने सड़क निर्माण का काम शुरू किया. साथ ही नेरोगेज लाइन की मरम्मत का भी काम शुरू हुआ. बार-बार भू-स्खलन न हो, इसके लिए पहाड़ के भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र में दीवार बनाने का भी काम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने शुरू कर दिया है.
तीनधरिया के पहाड़ पर विश्व की सबसे ऊंची दीवार के बनाने का काम अंतिम चरण में है. पगलाझोड़ा के भू-स्खलन प्रभावित इलाके में भी दीवार बनाए जा रहे हैं. सड़क मरम्मत के बाद फिलहाल सड़क प्रायोगित तौर पर सीमित रूप से वाहनों की आवजाही हो रही है. सरकारी सूत्रों की माने तो 10 दिनों में ही राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया जायेगा. ट्वाय ट्रेन व सड़क मार्ग के खुलने की खबर फैलते ही देशी-विदेशी पर्यटकों व पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है.