कोलकाता. बढ़ती गरमी को देखते हुए राज्य सरकार ने सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों में गरमी की छुट्टी 16 से बढ़ा कर 25 जून तक कर दी है. शुक्रवार को विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि गरमी के कारण सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा कर 25 जून तक कर दिया गया है. हालांकि जिन स्कूलों में उच्च माध्यमिक में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है, वह जारी रहेगी.
बैठक में शिक्षाश्री योजना शुरू करने का निर्णय किया गया. इसके तहत पांचवीं से आठवीं कक्षा की अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को प्रति वर्ष 500 से 800 रुपये का अनुदान दिया जायेगा. मंत्रिमंडल में यह निर्णय भी लिया गया कि उत्तर बंगाल के सरकारी कर्मचारियों के पेंशन, पीएफ व ग्रुप बीमा की राशि का भुगतान अब उत्तर कन्या से ही होगा. इसके लिए वहां के कर्मचारियों को कोलकाता आना नहीं पड़ेगा. मंत्रिमंडल में मुर्शिदाबाद, डुबुलिया व कूचबिहार में सार्वजनिक व निजी भागीदारी से मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला किया गया है. इसके लिए सरकार जमीन देगी. यह परियोजना दो से पांच वर्षो में पूरी होगी. इसके साथ ही चाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया गया है. इस जाति के लोग मालदा, नदिया, उत्तर दिनाजपुर व मुर्शिदाबाद में हैं.