कोलकाता: महानगर के पार्क सर्कस स्टेशन के पास दारापाड़ा बस्ती के एक घर में शुक्रवार दोपहर लगी आग में 12 लोग झुलस गये. इन्हें अस्पताल ले जाने पर एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम मोहम्मद ताहिद (3), शेख शब्बीर अली (34) व मुजीबुर रहमान (17) हैं. झुलसनेवालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. सभी को पहले चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी.
वहां से अन्य झुलसे लोगों को एमआर बांगुर, एसएसकेएम व शंभुनाथ पंडित अस्पताल में ले जाया गया. सभी की हालत काफी नाजुक बतायी जाती है. डॉक्टरों ने बताया कि सभी 70 से 80 प्रतिशत झुलस गये हैं, इसलिए उनकी चिकित्सा में मुश्किलें आ रही हैं.
इसी बीच आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. तत्काल तपसिया थाने के अलावा कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन की टीम के साथ दमकल के पांच इंजनों ने वहां पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू किया. संकरी गली होने के कारण दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतें आयीं. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. अगिAकांड में आसपास पास के दो-तीन घर को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है.
पुलिस के मुताबिक 70 से 80 प्रतिशत झुलसे हालत में सभी घायलों को चितरंजन नेशनल मेडिकल अस्पताल में ले जाया गया. जहां तीन ने दम तोड़ दिया. अन्य की हालत नाजुक बनी है. अस्पताल में उन्हें बचाने की कोशिश जारी है. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में रोष है. शब-ए-बारात से पहले इस तरह की घटना से पूरे इलाके में शोक है.
कैसे लगी आग
इलाके के एक स्थानीय युवक शेख जुम्मन ने बताया कि पार्क सर्कस स्टेशन के पास स्थित दारापाड़ा बस्ती में एक के बाद दो कमरों के 15 से 20 फ्लैट हैं. इसमें से हाजी गुलाम मुस्तफा के घर में अब्दुल मजिद अपने परिवार के साथ शब-ए-बारात की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए घर में हलवा बनाया जा रहा था. इसी दौरान गैस लीक होने की भनक लगने पर सिलिंडर को हिला कर ठीक-ठा किया गया. हलवा बनाने के लिए फिर से गैस लगायी गयी. तभी सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण पूरे घर में आग लग गयी और वहां मौजूद दो महिलाएं और दो बच्चों के साथ परिवार के सभी सदस्य आग की चपेट में आ गये. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां मदद के लिए आये. उन्होंने गेट खोला, तभी अंदर से आग की लपट बाहर निकलने के कारण कुछ और लोग उसकी चपेट में आ गये.