Advertisement
हत्या के आरोपी को मारी गोली, मौत, उलबेड़िया के दो तृणमूल नेताओं की हत्या का था आरोपी
हावड़ा : भाटरा इलाके में तृणमूल को दो गुटों के संघर्ष में दो तृणमूल नेताओं के हत्या के आरोपी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार रात उलबेड़िया थाना अंतर्गत गंगारामपुर गांव की है. मृतक का नाम शेख इम्तियाज है.घटना उलबेड़िया थाना अंतर्गत गंगारामपुर गांव की है. जानकारी के अनुसार 16 जून […]
हावड़ा : भाटरा इलाके में तृणमूल को दो गुटों के संघर्ष में दो तृणमूल नेताओं के हत्या के आरोपी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार रात उलबेड़िया थाना अंतर्गत गंगारामपुर गांव की है. मृतक का नाम शेख इम्तियाज है.घटना उलबेड़िया थाना अंतर्गत गंगारामपुर गांव की है.
जानकारी के अनुसार 16 जून 2017 में जयपुर थाना अंतर्गत भाटरा इलाके में तृणमूल को दो गुटों की झड़प में दो स्थानीय तृणमूल नेताओं की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मृतकों के नाम शेख लालचंद व शेख मन्मथ हैं. दोनों भाई थे. पुलिस के अनुसार इलाका दखल को लेकर दोनों की हत्या की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में शेख इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद जमानत पर इम्तियाज को रिहा कर दिया गया.
इसके बाद इम्तियाज उलबेड़िया थाना अंतर्गत बाजारपाड़ा इलाके में किराये के मकान में रहने लगा. पुलिस सुत्रों के अनुसार मंगलवार शाम को इम्तियाज अपनी पत्नी के साथ बाइक से गंगारामपुर से वापस लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से तीन बाइक पर सवार नौ बदमाश आये और इम्तियाज पर गोलियां चलानी शुरू की. जिससे वह अचेत होकर गिर गया. घटना के बाद सभी बदमाश घटनास्थल से फरार हो गये. बाद में इम्तियाज को उलबेड़िया महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement