17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलौने की तरह बेच दी गयी बच्ची, तीन बार हुई खरीद-फरोख्त

मालदा. तीन साल की एक बच्ची को बेच दिये जाने की घटना को लेकर ओल्ड मालदा थाना के 14 नंबर वार्ड के घोषपाड़ा इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी घोष नामक एक गृहवधू ने 10 हजार रुपये के बदले तीन साल की बच्ची को इलाके के ही एक दंपति के पास से […]

मालदा. तीन साल की एक बच्ची को बेच दिये जाने की घटना को लेकर ओल्ड मालदा थाना के 14 नंबर वार्ड के घोषपाड़ा इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी घोष नामक एक गृहवधू ने 10 हजार रुपये के बदले तीन साल की बच्ची को इलाके के ही एक दंपति के पास से खरीदी थी.

स्थानीय लोगों के शक के आधार पर ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली. आज सुबह पुलिस घोषपाड़ा इलाके में पहुंच कर तीन साल की प्रीति साहा को बरामद किया. पूछताछ के लिए लक्ष्मी घोष को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

इस बच्ची को बेचने के पीछे किसका हाथ है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. लक्ष्मी घोष से पूछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला कि ओल्ड मालदा इलाके के किसी कुमारी लड़की ने बच्ची को जन्म दिया था. इसके बाद उसने नवजात को घोषपाड़ा इलाके की रहने वाली अर्चना सिकदर के हाथों सौंप दिया. अर्चना ने सात हजार रुपये में बच्ची को घोषपाड़ा में एक दंपति के पास बेच दिया. प्रदीप साहा व मउ साहा ने तीन साल तक बच्ची को पाला-पोसा, लेकिन उस बच्ची से ये लोग प्यार नहीं करते हैं, उसे काफी पीटते भी है.

लक्ष्मी घोष मउ साहा की दूर के रिश्तेदार थी. एक हफ्ते पहले तय हुआ कि 10 हजार रुपये में वह तीन साल की बच्ची को लक्ष्मी को दे देगी. इसके बाद बच्ची लक्ष्मी घोष के पास चली गयी. अचानक लक्ष्मी के घर में तीन साल की बच्ची को देख कर स्थानीय लोगों को शक हुआ और लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. पुलिस वहां पहुंच कर लक्ष्मी घोष को अपने साथ थाने ले गयी. पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने कहा कि तीन साल की यह बच्ची किसकी है, इस बारे में अभी तक सही जानकारी नहीं मिली है. तीन बार इस बच्ची की खरीद बिक्री की गयी. इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गयी. बच्ची को महिला आवासन में रखने के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के साथ बातचीत की जा रही है. बच्ची का असली माता-पिता कौन है, पुलिस जानने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें