कोलकाता: भाजपा में शामिल होनेवालों की सूची में रोजाना नये नाम जुड़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी के तहत मंगलवार को टॉलीवुड के कई सितारे भी भाजपा से जुड़ गये. हालांकि इन सितारों के औपचारिक रूप से भाजपा से जुड़ने के बाद सौरभ गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा के साथ बातचीत की. मुलाकात के बाद इस संबंध में विस्तार से पार्टी की ओर से नहीं बताया गया.
स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि यह औपचारिक मुलाकात थी. इस बारे में और कुछ वह नहीं कहना चाहते. इधर, पार्टी में टॉलीवुड अभिनेता व अभिनेत्रियों के शामिल होने का सिलसिला जारी है. इनमें सांत्वना बसु, सुचेता चक्रवर्ती, सुभद्रा चक्रवर्ती, श्रीपर्णा घोष, प्रियंका दास, प्रबीर राय व विकास बनर्जी शामिल हैं. श्री सिन्हा ने बताया कि भाजपा की ओर से एक फिल्म इकाई का गठन किया गया है. इसके प्रमुख भाजपा नेता व अभिनेता जॉर्ज बेकर रहेंगे. उनके ही नेतृत्व में फिल्मी सितारे पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
मौके पर राहुल सिन्हा ने कहा कि पार्टी में समाज के विभिन्न स्तरों के विशिष्ट लोग शामिल हो रहे हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि वाम मोरचा के घटक दलों के कई नेता भी उनके संपर्क में हैं. इधर, राहुल सिन्हा से मुलाकात करने पूर्व नक्सल नेता असीम चटर्जी भी पहुंचे. हालांकि उन्होंने बाहर निकलने के बाद बातचीत का ब्योरा देने से इनकार कर दिया.