कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता को इंगलैंड की तर्ज पर सजाना व संवारना चाहती हैं. उनकी इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने के लिए कोलकाता नगर निगम के अलावा राज्य सरकार के कई विभाग पूरी ताकत से लगे हुए हैं.
अब तक करोड़ो रुपये इस सपने को साकार करने पर खर्च किये जा चुके हैं. महानगर के इस सौंदर्यीकरण अभियान में आम लोगों को शामिल करने के लिए निगम प्रशासन ने एक नयी पहल की है. मुख्यमंत्री के पसंदीदा नीले व सफेद रंग में अपने घरों को रंगने वाले महानगर वासियों को अब इसका इनाम मिलेगा. निगम ने घरों को नीले व सफेद रंग में रंगने पर संपत्ति कर में एक वर्ष तक पूरी छूट देने का फैसला किया है.
सोमवार को मेयर परिषद की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गयी. अब मासिक अधिवेशन में इस प्रस्ताव को पेश किया जायेगा. जहां मंजूरी मिलते ही इस निर्णय को वैधता हासिल हो जायेगी. दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने निगम के इस फैसले की निंदा की है. विपक्ष का कहना है कि कोलकाता नगर निगम पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है. निगम का खजाना खाली हो चुका है. संपत्ति कर निगम की सबसे बड़ी कमाई है. उसमें एक वर्ष के लिए छूट देने पर तो निगम का दिवालिया निकल जायेगा.