Advertisement
जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मालदा : 52 हजार रुपये के जाली नोट के साथ दो तस्करों को कालियाचक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार देर रात डांगामोड़ इलाके में एनएच-34 के किनारे यह गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद असमाउल हक और मोहम्मद सरीउल हक के रूप में की गयी है. दोनों का घर कालियाचक थाने के […]
मालदा : 52 हजार रुपये के जाली नोट के साथ दो तस्करों को कालियाचक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार देर रात डांगामोड़ इलाके में एनएच-34 के किनारे यह गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद असमाउल हक और मोहम्मद सरीउल हक के रूप में की गयी है. दोनों का घर कालियाचक थाने के फतेखानी गांव में है.
जब्त किये गये सभी जाली नोट दो-दो हजार रुपये के हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात में दोनों आरोपी जाली नोट के साथ गाड़ी पकड़ने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों जाली नोट लेकर मुर्शिदाबाद के फरक्का इलाके में जा रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement