Advertisement
पुराने सामान के बदले नया सामान देने के नाम पर ठगी
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत सॉल्टलेक के सेक्टर वन स्थित एक आवासन में गुरुवार को एक महिला से फिल्मी अंदाज में ठगी हुई. खुद को बिग बाजार का कर्मचारी बताकर पुराने सामान के बदले पूजा के मद्देनजर नया सामान देने के ऑफर की बात कहकर घर की महिला से रुपये की ठगी कर फरार हो […]
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत सॉल्टलेक के सेक्टर वन स्थित एक आवासन में गुरुवार को एक महिला से फिल्मी अंदाज में ठगी हुई. खुद को बिग बाजार का कर्मचारी बताकर पुराने सामान के बदले पूजा के मद्देनजर नया सामान देने के ऑफर की बात कहकर घर की महिला से रुपये की ठगी कर फरार हो गया. घटना के बाद ही महिला ने विधाननगर उत्तर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक पीड़िता का नाम पी. बनर्जी है. वह घर में अकेली थी. उसी समय एक युवक पहुंचा और उसने बिग बाजार से ऑफर है, कहकर पुराने सामान के बदले नया सामान दिया जायेगा लेकिन उसके लिए कुछ रुपये चार्ज लगेंगे. कहते हुए महिला के पुराने सामान कुछ ले लिये और उसके बदले में नया सामान लाकर देने की बात कहते हुए उससे चार्ज के तौर पर तीन हजार 6 सौ रुपये ले लिया और सामान लाकर देने की बात कहकर चला गया.
फिर नहीं लौटा. बाद में महिला ने बिग बाजार में फोन कर जानकारी ली, तो पता चला कि बिग बाजार में ऐसा कोई ऑफर नहीं है. फिर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी.पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी के जरिए आरोपी युवक के बारे में पता लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement