Advertisement
बंगाल पुलिस के नाम पर वसूली, तीन गिरफ्तार
फरक्का : फरक्का थाने की पुलिस के नाम पर पैसा उगाही करने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार की देर रात झारखंड की सीमा से सटे कोटालपोखर व फरक्का थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये लोगों में कोटालपोखर निवासी विष्णु साहा व इशाक अली व विजयपुर निवासी विशाल सिंह शामिल […]
फरक्का : फरक्का थाने की पुलिस के नाम पर पैसा उगाही करने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार की देर रात झारखंड की सीमा से सटे कोटालपोखर व फरक्का थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये लोगों में कोटालपोखर निवासी विष्णु साहा व इशाक अली व विजयपुर निवासी विशाल सिंह शामिल हैं. इन तीनों को पुलिस ने फरक्का व कोटालपोखर थाना की सीमा के पास बने एक झोपड़ी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उक्त झोपड़ी को जला भी दिया है.
फरक्का पुलिस को सूचना मिली थी कि उनके नाम पर झारखंड-बंगाल सीमा पर बनी झोपड़ी में स्थायी रूप से कैंप लगाकर फरक्का पुलिस के नाम पर प्रति ट्रक एक हजार रुपये वसूला जा रहा है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बहादुरपुर-चादौड़ के पास सीमा का दौरा किया. चादौड़ से ठीक सौ गज की दूरी पर झारखंड सीमा में मौजूद झोपड़ी में पुलिस पहुंची. झोपड़ी में मौजूद तीन लोगों से पूछताछ की. इसके बाद इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों ने फरक्का पुलिस को पूछताछ के क्रम में कई सफेदपोश लोगों के नाम बताये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement