Advertisement
घर में गिरने से इसीएल कर्मी का सिर फटा, इलाज के दौरान मौत, निजी क्लिनिक में तोड़फोड़, आगजनी
सीतारामपुर : गलत इलाज से इसीएल कर्मी की मौत होने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगो ने चिकित्सा में लापरवाही को मौत का कारण बताते हुए चिकित्सक के चेंबर में तोड़-फोड़ की तथा फर्नीचर में आग लगा दी. शव को सड़क में रख सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के […]
सीतारामपुर : गलत इलाज से इसीएल कर्मी की मौत होने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगो ने चिकित्सा में लापरवाही को मौत का कारण बताते हुए चिकित्सक के चेंबर में तोड़-फोड़ की तथा फर्नीचर में आग लगा दी. शव को सड़क में रख सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सभी शांत हुए.
फांड़ी कार्यालय में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई. मृतक पशुपतिनाथ सिंह उर्फ पप्पू सोदपुर एरिया की धेमोमेन कोलियरी में कर्मचारी था. वह नियामतपुर वर्कशॉप के समीप नेपाली क्वार्टर में रहता था. सोमवार को पप्पू घर के बरामदे में किसी कारण से पैर फिसलने से गिर पड़ा.
जिससे उसका सर पीछे की ओर से फट गया तथा रक्त निकलने लगा. पड़ोसी उसे वर्कशॉप की डिसपेंशरी में ले गये. वहां किसी चिकित्सक के न होने के कारण पास के निजी डिसपेंशरी में ले जाया गया. डॉ एपी कुंडू ने प्राथमिक चिकित्सा की. इसके बाद उसे इंजेक्शन लगाया गया. उसके बाद से ही उसकी हालत और अधिक नाजुक हो गई.
मुंह से फेन निकलने लगा. डॉ कुंडू ने उसे अन्यत्र ले जाने की सलाह दी. परिजन उसे कंपनी के सांकतोड़िया केंद्रीय अस्पताल ले गये. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
इधर परिजन तथा स्थानीय निवासी शव लेकर डॉ कुंडू के क्लीनिक के समीप जमा हो गये. लिथुरिया रोड पर शव रख कर उसे जाम कर दिया. क्लीनिक में जम कर तोड़फोड़ की गई. फर्नीचर में आग लगा दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा समझा-बुझा कर भीड़ को शांत कराया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए डॉ कुंडू को पुलिस अधिकारी फांड़ी कार्यालय ले गये. वहां दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी. परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं की है. सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) तथा कुल्टी थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार ने लोगों को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement