कोलकाता. राज्य के विश्व बांग्ला ब्रांड से यहां की जनता को परिचित कराने के लिए अब नवान्न भवन के ऊपर इसका लोगो बनाने का फैसला राज्य सरकार ने किया है. विश्व बांग्ला ब्रांड का लोगो का डिजाइन स्वयं मुख्यमंत्री ने बनाया है, जिसमें एक ग्लोब में विश्व बांग्ला ब्रांड लिखा हुआ है.
इस ग्लोब नुमा लोगो को ही अब नवान्न भवन के उपर बनाया जायेगा. राज्य के लघु व मध्यम वर्गीय उद्योग विभाग की ओर से यह ग्लोब बनाया जायेगा. शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग व एसएमइ विभाग के अधिकारियों ने नवान्न भवन के ऊपरी मंजिल का दौरा किया. इस संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सीएम को सौंपी जायेगी और सीएम की अनुमति मिलते ही इसे बनाने का काम शुरू किया जायेगा.
इससे पहले टॉलीगंज में बने स्टूडियो में भी विश्व बांग्ला ब्रांड के लोगो को उसकी गेट पर बनाया गया है. लेकिन नवान्न भवन में बनाया जानेवाला ग्लोब इसके अपेक्षाकृत काफी बड़ा होगा. बंगाल के बने उत्पादों को देश के अन्य राज्यों व विदेशों में बेचने के लिए राज्य सरकार ने विश्व बांग्ला ब्रांड बनाया है, जिसके नाम पर यहां के उत्पादों को वहां बेचा जायेगा.