Advertisement
मालदा: बांस की झाड़ी में ले जाकर पत्नी की हत्या
मालदा : पति-पत्नी में विवाद लगा रहता था. पत्नी को साड़ी दिलाने के नाम पर बाजार ले जाने के बहाने बांस की झाड़ी में तेज हथियार से वार कर हत्या कर दिया. उसके शरीर को तीन टुकड़े में बांट दिया. रविवार सुबह इस घटना से बैष्णवनगर थाना के लक्खीपुर ग्राम पंचायत के जल्लाही गांव में […]
मालदा : पति-पत्नी में विवाद लगा रहता था. पत्नी को साड़ी दिलाने के नाम पर बाजार ले जाने के बहाने बांस की झाड़ी में तेज हथियार से वार कर हत्या कर दिया. उसके शरीर को तीन टुकड़े में बांट दिया. रविवार सुबह इस घटना से बैष्णवनगर थाना के लक्खीपुर ग्राम पंचायत के जल्लाही गांव में सनसनी फैल गयी. मामले की सूचना पाकर संबंधित थाना पुलिस ने क्षत-विक्षत शव बरामद किया. मृतक की मां स्वर्णा मंडल ने जमाई नृपेन मंडल के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है. घटना के बाद से आरोपी इलाके से फरार है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृत गृहवधू का नाम टूनी मंडल (32) है. कृष्णपुर ग्राम पंचायत के मधुमोड़ गांव में उसके पिता का घर है. सात साल पहले जल्लाही गांव निवासी पेशे से श्रमिक नृपेण मंडल के साथ उसकी शादी हुई. दोनों को दो साल की एक बच्ची भी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद लगा रहता था. अशांति से परेशान होकर टूनी ज्यादातर अपने पिता के घर पर रहती थी. मृतक की मां स्वर्णा मंडल ने पुलिस को बताया कि टूनी को साड़ी खरीद देने की बात कहकर बाजार ले जाने लगा. लेकिन घर से थोड़ी दूरी पर सुनसान बांस की झाड़ी में ले जाकर टूनी के तीन टुकड़े कर दिये.
स्वर्णा मंडल ने बताया कि सात साल पहले नृपेन अपनी पहली पत्नी को जलाकर मार डाला था. उसने बताया कि नृपेन इनदिनों एक और शादी की योजना बना रहा था. इसका विरोध करने के कारण उसने टूनी की हत्या कर दी.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक सरकार ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी नृपेन मंडल फरार है. उसकी खोज की जा रही है. मामले की छानबीन चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement