35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिटफंड कंपनियों पर कसा शिकंजा,सुमंगलम की निदेशक गिरफ्तार

चिटफंड कंपनियों पर पुलिस और जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार देर रात जहां चिटफंड कंपनी ‘सुमंगलम इंडस्ट्रीज’ के एमडी की पत्नी और कंपनी की निदेशक मधुमिता अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं सीबीआइ ने सारधा घोटाले में बुधवार को 46 मामले दर्ज किये. केंद्रीय जांच एजेंसी ने कंपनी के मालिक […]

चिटफंड कंपनियों पर पुलिस और जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार देर रात जहां चिटफंड कंपनी ‘सुमंगलम इंडस्ट्रीज’ के एमडी की पत्नी और कंपनी की निदेशक मधुमिता अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं सीबीआइ ने सारधा घोटाले में बुधवार को 46 मामले दर्ज किये. केंद्रीय जांच एजेंसी ने कंपनी के मालिक सुदीप्त सेन के साथ तृणमूल कांग्रेस से निलंबित सांसद कुणाल घोष को आरोपी बनाया है. कुणाल सारधा के मीडिया कारोबार के सीइओ थे.

कोलकाता / रानीगंज: चिटफंड कंपनी ‘सुमंगलम इंडस्ट्रीज’ के प्रबंध निदेशक सुब्रत अधिकारी की पत्नी तथा कंपनी की निदेशक मधुमिता अधिकारी को रानीगंज थाना पुलिस ने कुल्टी पुलिस के सहयोग से उसके मायके सीतारामपुर के बेरुली-रायपाड़ा से मंगलवार की रात गिरफ्तार किया. बुधवार को पुलिस ने मधुमिता को आसनसोल कोर्ट के एसीजेएम अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. कंपनी के निवेशकों की राशि गबन करने के आरोप में गिरफ्तारी हुई है. पुलिस प्रबंध निदेशक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

आलू व्यवसाय का झांसा: पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुमंगलम इंडस्ट्रीज ने आलू की उपज होने पर उसे खरीद कर कोल्ड स्टोरेज में रखने तथा वर्ष के अंतिम समय पर बेचने के व्यवसाय का ऑफर दिया था. एक वर्ष में राशि दोगुनी करने का आश्वासन दिया गया था. इस आश्वासन के बाद टीडीबी कॉलेज (रानीगंज ) के पूर्व शिक्षक व रानीगंज सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉ रामदुलाल बोस ने इस कंपनी के बांड 25 जनवरी, 2012 को एक लाख में खरीदा. शर्त के मुताबिक 24 अप्रैल, 2013 को उनकी राशि दो लाख होनी थी. समय पूरा होने पर डॉ बोस ने कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया. पहले तो भुगतान को लेकर टाल-मटोल किया गया.

बाद में अधिकारियों ने कार्यालय बंद कर दिया. फोन भी रिसीव नहीं करते थे. जुलाई, 2013 में उन्होंने पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल से मिल कर इस संबंध मे शिकायत की. लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी उनकी राशि की वापसी न हो सकी. इसके बाद उन्होंने मंगलवार को रानीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.

कोर्ट में पेशी
बुधवार की सुबह मधुमिता को आसनसोल कोर्ट में पेश कर पुलिस ने सात दिनों की रिमांड पर लिया. थानेदार अर्णब गुहा ने बताया कि सात दिनों की रिमांड मिली है. उनसे पूछताछ की जा रही है. अन्य किसी निवेशक ने इस संबंध में शिकायत नहीं की है. प्रबंध निदेशक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

प्राथमिकी के बाद सक्रिय हुई पुलिस
प्राथमिकी के बाद ही पुलिस सक्रिय हो गयी. प्रबंध निदेशक सुब्रत अधिकारी के आवास पर छापेमारी की गयी. अधिकारी दंपती फरार मिले. इसके बाद अधिकारी के ससुराल में कुल्टी पुलिस की मदद से छापेमारी की गयी. कंपनी निदेशक मधुमिता पुलिस गिरफ्त में आ गयी, जबकि उनका पति नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें