Advertisement
पकड़े जाने पर प्रेमी ने की प्रेमिका के पिता की हत्या
दुर्गापुर : पुत्री के गलत कार्यों का विरोध करने पर पिता को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना दुर्गापुर थाना अंतर्गत फरीदपुर ग्राम के रायपाड़ा में रविवार की देर रात घटी. शिक्षक तपन मुखर्जी पर एक युवक ने चाकू से वार कर उनकी हत्या कर दी. हत्यारा उनकी बेटी का प्रेमी ही निकला. हत्या कर भागने […]
दुर्गापुर : पुत्री के गलत कार्यों का विरोध करने पर पिता को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना दुर्गापुर थाना अंतर्गत फरीदपुर ग्राम के रायपाड़ा में रविवार की देर रात घटी. शिक्षक तपन मुखर्जी पर एक युवक ने चाकू से वार कर उनकी हत्या कर दी. हत्यारा उनकी बेटी का प्रेमी ही निकला. हत्या कर भागने के क्रम में स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक को पहचान प्रदीप चौहान के तौर पर की गई है. वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी ग्राम का रहने वाला है. सोमवार को उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे सात दिनों के लिये पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
बताया जाता है फरीदपुर राय पाड़ा निवासी तपन मुखर्जी भिरंगी टीएन हाई स्कूल में लाइब्रेरियन विभाग के शिक्षक थे. सेवानिवृत्त होने के बाद वह अपने घर पर ही रहते थे. पत्नी सुनंदा मुखर्जी इसीएल के काजोड़ा अस्पताल में नर्स के तौर पर कार्यरत है. रविवार की देर संध्या तपन मुखर्जी अपने घर पर थे. अचानक उनकी नजर कमरे में घुसे बाहरी युवक पर पड़ी. बाहरी युवक को कमरे में देख तपन बाबू शोर मचाने लगे. उसी दौरान युवक ने रसोई में रखे धारदार चाकू से तपन बाबू पर हमला कर दिया. इससे तपन लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़े. कुछ देर में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. खून से लथपथ शव देखकर उनकी बेटी शोर मचाने लगी. इस बीच युवक कमरे से बाहर भागते हुए दीवार फांदकर मोहल्ले के एक दूसरे घर में जा छिपा. स्थानीय लोगों की भीड़ घर के समक्ष जमा होने पर युवक भागने में सफल नहीं हो सका. इसी दौरान दुर्गापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छिपे युवक को लोगो के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई.
डीसीपी ईस्ट अभिषेक मोदी ने हत्या के इस मामले पर प्रारंभिक पर्दाफाश करते हुए कहा कि यह एक प्रेम प्रसंग का मामला लगता है. पकड़ा गया आरोपी प्रदीप चौहान के साथ तपन मुखर्जी की बेटी के साथ कोई संबंध था. प्रदीप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी इलाके का रहने वाला है. अक्सर ही तपन मुखर्जी की बेटी के साथ मिलने के लिए दुर्गापुर आया करता था. दुर्गापुर के भिरंगी संलग्न इलाके में होटल में रूम किराया लेकर युवक कुछ दिन रहता था एवं तपन बाबू की बेटी के साथ अक्सर रात में कमरे में मिलने आया करता था. एक वर्ष पहले भी युवक को उनकी बेटी के साथ मिलने के दौरान शोरगुल हुई थी. पुलिस ने प्रदीप को गिरफ्तार भी किया था.
जमानत पर रिहा होने के बाद प्रदीप उत्तर प्रदेश अपने घर चला गया था. रविवार भी प्रदीप शिक्षक तपन मुखर्जी के पुत्री के बेटी के साथ मिलने के लिए उसके कमरे में गया था. उसी दौरान तपन मुखर्जी की नजर उन लोगों पर पर पड़ गई. तपन मुखर्जी ने जब इसका विरोध किया उसी दौरान युवक ने चाकू से हमला कर फरार होने का प्रयास किया. लेकिन लोगों की भीड़ को देखते हुए वह भागने में सफल नहीं हो पाया. फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement