27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेट्रोमोनियल साइट पर नकली प्रोफाइल बनाकर युवतियों को ठगनेवाला गिरफ्तार

कोलकाता : मेट्रोमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर सोशल नेटवर्र्किंग साइट के जरिए को ठगनेवाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी नाइजेरिन हैं, तीनों को साइबर थाने की पुलिस के साथ मिलकर आनंदपुर […]

कोलकाता : मेट्रोमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर सोशल नेटवर्र्किंग साइट के जरिए को ठगनेवाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी नाइजेरिन हैं, तीनों को साइबर थाने की पुलिस के साथ मिलकर आनंदपुर थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है.
जल्द तीनों बदमाशों को रिमाण्ड पर कोलकाता लाया जायेगा. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक मेट्रोमोनियल साइट पर खुद को डॉक्टर, इंजीनियर व विदेशों में कारोबार करनेवाले बड़े बिजनेसमैन बताकर ये अपना प्रोफाइल बनाते थे. प्रोफाइल में ये दूसरे सुंदर युवकों का फोटो लगाते थे.
इधर सुंदर चेहरे व अच्छे प्रोफाइल देख लड़कियों का परिवार इनसे शादी के लिए सम्पर्क करते थे. इसी बहाने वे अपने बातों के जाल में फंसाकर उनसे दोस्ती कर लेते थे. कभी सामने न आकर सोशल नेटवर्किंग साइट में बातें कर अचानक खुद को समस्या में पड़े होने की बात कह युवतियों से मोटी रकम मांग लेते थे. इसके बाद वे इनसे संपर्क करना बंद कर देते थे. आनंदपुर इलाके में रहनेवाली युवती भी इस गिरोह के झांसे में फंसकर मोटी रकम गंवाने के बाद थाने में पहुंची थी. जिसके बाद मामले की जांच कर दिल्ली से एक महिला समेत तीन नाइजेरियन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें