Advertisement
एक और रोमानियाई को कब्जे में लेने चंडीगढ़ पहुंची कोलकाता पुलिस
कोलकाता : कोलकाता में एटीएम फ्रॉड के मामले में जुड़े एक रोमानियाई नागरिक को अपनी हिरासत में लेने कोलकाता पुलिस की एसआइटी के अधिकारी चंडीगढ़ पहुंचे. इसके पहले चंडीगढ़ पुलिस ने वहां के एक एटीएम फ्रॉड मामले में तीन रोमानियाई को गिरफ्तार किया था. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया […]
कोलकाता : कोलकाता में एटीएम फ्रॉड के मामले में जुड़े एक रोमानियाई नागरिक को अपनी हिरासत में लेने कोलकाता पुलिस की एसआइटी के अधिकारी चंडीगढ़ पहुंचे. इसके पहले चंडीगढ़ पुलिस ने वहां के एक एटीएम फ्रॉड मामले में तीन रोमानियाई को गिरफ्तार किया था.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि कोलकाता में एटीएम फ्रॉड मामले की जांच जब वे कर रहे थे, उस समय दिल्ली में एक एटीएम के कैमरे में एक रोमानियाई को रुपये निकालते देखा गया था. इधर जब उन्हें पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस ने अपने एक मामले में तीन रोमानियाई आरोपी को गिरफ्तार किया है, तो उन्होंने कोलकाता के फ्रॉड मामले की जांच के सिलसिले में तीनों की तस्वीर मांगी थी.
चंडीगढ़ पुलिस ने जो तस्वीर भेजी उसमें एक वही युवक निकला, जिसे दिल्ली में देखा गया था. इस जानकारी के बाद मिसैलिया ल्युसियानिनाउद नामक रोमानियाई नागरिक को अपनी हिरासत में लेने के लिए कोलकाता पुलिस की टीम चंडीगढ़ रवाना हुई.
ज्ञात हो कि कोलकाता में एटीएम फ्रॉड मामले में कोलकाता पुलिस पहले ही पांच रोमानियाई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement