कोलकाता: पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता तपन सिकदर के निधन पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है. जब राज्य भाजपा पश्चिम बंगाल में न केवल प्रासंगिक हो रही बल्कि एक नयी शक्ति के तौर पर सामने आ रही तब तपनदा के नेतृत्व की बेहद जरूरत थी.
उनका निधन अत्यंत वेदना का विषय है. तपनदा का जीवन दल व देश के लिए था. एक कर्मयोगी के तौर पर पीर्ट के काम से जुड़े रहते हुए उनका निधन हुआ.
श्री सिन्हा ने कहा कि पार्टी के प्रति तपनदा का प्यार भाजपा को और शक्तिशाली करेगा. दिल्ली के एम्स से उनका शव लाकर महानगर के पीस हेवन में रखा जायेगा. मंगलवार को सुबह 8.15 बजे उनका शव पीस हेवन से जेम सिनेमा के करीब मालदा सम्मिलनी में लाया जायेगा. इसके बाद सुबह नौ बजे उनका पार्थिव शरीर भूपेन बोस एवेन्यू में उनके निवास स्थान पर लाया जायेगा. वहां से सुबह 9.10 बजे उनका शव भाजपा के प्रदेश कार्यालय की ओर रवाना होगा. सुबह 10 बजे वह वहां लाया जायेगा. वहां सुबह 11 बजे तक आम जनता, भाजपा कार्यकर्ता व अन्य लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा. दोपहर 12 बजे नीमतला महाश्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.