कोलकाता : भाजपा समर्थकों पर हमले का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि दक्षिण 24 परगना के फलता में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों ने पार्टी समर्थकों पर शनिवार रात को हमला किया. भाजपा समर्थकों के घरों पर हमला कर तोड़फोड़ की गयी. महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया.
भाजपा ब्लॉक प्रतिनिधि दल ने रविवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया. भाजपा नेता देवदास मंडल ने बताया कि वे इसकी रिपोर्ट प्रदेश भाजपा को देंगे. दूसरी तरफ फलता के तृणमूल विधायक तमोनाश घोष ने भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. घोष ने दावा किया कि यहां राजनीतिक हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है, बल्कि दो मोहल्लों की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई यहां राजनीतिक हिंसा की बात साबित कर दे तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे.