बर्दवान विश्वविद्यालय प्रशासक ने जारी किया नया रिजर्वेशन रोस्टर
आसनसोल : बर्दवान विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षण सत्र 2014-15 में अपने अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक कक्षा में नामांकन के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की दो श्रेणी को जोड़ते हुए सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने का निर्देश जारी किया है. इसके कारण सभी कॉलेजों में सीटों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके पहले सामान्य, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए ही नामांकन का प्रावधान था.
अनुसूचित जाति के लिए 22 फीसदी, अनुसूचित जन जाति के लिए छह फीसदी तथा अन्य पिछड़ी जाति की दोनों श्रेणियों के लिए 12 फीसदी से कम का प्रावधान किया गया है.
विभागीय सूत्रों ने बताया कि पिछले वर्ष बर्दवान विश्वविद्यालय प्रशासन ने केंद्रीय रूप से सभी अंगीभूत कॉलेजों के लिए ऑन लाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू की थी. इसके कारण कॉलेज प्रसासन को नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया पूरी नहीं करनी पड़ी थी. विश्वविद्यालय से भेजे गये छात्र-छात्राओं का नामांकन कर लिया गया था. लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने इस शिक्षण सत्र से ऑन लाइन नामांकन प्रक्रिया को रद्द कर दिया. विभागीय निर्देश के आलोक में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अंगीभूत कॉलेजों को अपने स्तर से नामांकन करने तथा आगामी दस जून से नामांकन फॉर्म जारी करने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया में पिछड़े वर्ग के लिए भी आरक्षण का प्रावधान किया है. इसमें अन्य पिछड़ेवर्ग की दो श्रेणियों को शामिल किया गया है. ओबीसी ‘ए’ श्रेणी के लिए दस फीसदी से कम तथा ओबीसी ‘बी’ श्रेणी के लिए दो फीसदी से कम का प्रावधान किया गया है. नये प्रावधान के तहत पुराने सीटों की संख्या बढ़ायी गयी है. नयी श्रेणियों के आरक्षण का प्रभाव पूर्व की सीटों पर नहीं पड़ेगा. नामांकन में इस प्रावधान को लागू करना अनिवार्य बताया गया है. ऑनर्स के सभी विषयों में सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है.