जलपाईगुड़ी : मोदी सरकार के सुशासन व विकास के भरोसे पर आस्था रख कर ही जिला फॉरवार्ड ब्लॉक जलपाईगुड़ी जिले के विकास के लिए परियोजनाओं से भरे प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया है. साथ ही विभिन्न मांगों के समर्थन में तृणमूल सरकार को भी संगठन की ओर से प्रस्ताव भेजा जा रहा है. फॉरवार्ड ब्लॉक के सहायक जिलाध्यक्ष गोविंद राय ने आज शाम को नेताजी सुभाष फाउंडेशन में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बाबरी मस्जिद व राम मंदिर का कोई मुद्दा नहीं था.
मोदी का मुद्दा था विकास व सुशासन. इसलिए संगठन ने मोदी व ममता बनर्जी को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है. इस प्रस्ताव में दक्षिण बेरुबाड़ी के चार गांवों के समस्याओं का समाधान, सामरिक व केंद्रीय विद्यालय, सीमा के विकास में आर्थिक आवंटन, दोमोहनी में एम्स के तर्ज पर अस्पताल बनाने, उत्तर बंगाल को राजस्व छूट के बाहर लाने की मांग की गयी है. दूसरी ओर, ममता सरकार को भेजे जा रहे प्रस्ताव में कलकत्ता हाईकोर्ट का सर्किट बेंच चालू करने व अन्य कई बातें उल्लेख की गयी है. संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुस सत्तार उपस्थित थे.