Advertisement
एटीएम में स्कीमर लगानेवालों की तलाश
कोलकाता : कसबा में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम में स्कीमर मशीन लगाने के मामले में कोलकाता पुलिस की टीम कैमरे में कैद दो बदमाश युवकों तक पहुंचने की हर संभव कोशिश कर रही है. मंगलवार को कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि एटीएम के अंदर मिले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण […]
कोलकाता : कसबा में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम में स्कीमर मशीन लगाने के मामले में कोलकाता पुलिस की टीम कैमरे में कैद दो बदमाश युवकों तक पहुंचने की हर संभव कोशिश कर रही है. मंगलवार को कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि एटीएम के अंदर मिले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था.
इस रिपोर्ट में उस उपकरण के स्कीमर मशीन ही होने की ही बात कही गयी है. इस रिपोर्ट के बाद दोनों युवकों की तलाशी तेज कर दी गयी है. वे स्कीमर मशीन कहां से लाये, इस एटीएम के अलावा और कौन-कौन एटीएम में मशीन लगाये थे. इस बारे में पता लगाने के लिए दोनों की तलाश हो रही है.
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह पता चल गया है कि दोनों कोलकाता के निवासी हैं. वे किसी दूसरे राज्य से नहीं आये हैं. आसपास के इलाकों में मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द दोनों पुलिस हिरासत में होंगे.ज्ञात हो कि रविवार दोपहर को कसबा इलाके में एक प्राइवेट एटीएम के अंदर स्कीमर मशीन पायी गयी थी. एक ग्राहक ने संदेह के आधार पर उसे मशीन से बाहर निकाला, इसके बाद पुलिस को इसकी खबर दी थी. इसके बाद से पुलिस ने इसकी जांच शुरू की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement