Advertisement
गैस कटर से एटीएम काटकर 30 लाख रुपये की चोरी
हावड़ा : लिलुआ थाना अंतर्गत जगदीशपुर तथा कोना तेतुलतल्ला के पास स्थित स्टेट बैंक के दो एटीएम से 30 लाख की चोरी कर ली गयी. चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर एटीएम को काट दिया और उसमें मौजूद 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. घटना गुरुवार देर रात की है. एटीएम में लगे […]
हावड़ा : लिलुआ थाना अंतर्गत जगदीशपुर तथा कोना तेतुलतल्ला के पास स्थित स्टेट बैंक के दो एटीएम से 30 लाख की चोरी कर ली गयी. चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर एटीएम को काट दिया और उसमें मौजूद 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. घटना गुरुवार देर रात की है. एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के खराब होने के कारण पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है.
घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह उस समय मिली जब स्थानीय एक युवक रुपये निकालने के लिए एटीएम पहुंचा. गैस कटर की मदद से एटीएम को काटे जाने की घटना से पुलिस भी हैरान है.
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर तथा कोना तेतुलतला के पास स्टेट बैंक के दो एटीएम हैं. दोनों में हमेशा रुपये रहते हैं. दोनों एटीएम में गुरुवार को रुपये भरे गये थे. पुलिस ने बताया कि चोरों को इस बात की खबर थी कि दोनों एटीएम में रुपये डाले गये हैं. चोरों ने वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया है. एसीपी (उत्तर) राहुल दे ने बताया को दोनों एटीएम से कुल 30 लाख रुपये गायब हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement