कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर दो दिनों के लिए उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हैं. सोमवार की सुबह दमदम एयरपोर्ट से वह बागडोगरा जायेंगी और वहां से सीधे सिलीगुड़ी में बने मिनी राज्य सचिवालय उत्तर कन्या जायेंगी. वहां उत्तर बंगाल के तीन जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. गौरतलब है कि जिले के जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार लोकसभा सीट को वाम मोरचा के हाथ से छीनने के बाद मुख्यमंत्री ने यहां के लोगों को तोहफा देने का फैसला किया है. यहां के लोगों को शुभकामनाएं व जीत की बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं दो जून को जलपाईगुड़ी जायेंगी.
जानकारी के अनुसार, इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल में एक और जिला अलीपुरद्वार की घोषणा कर सकती हैं. हालांकि अलीपुरद्वार को नया जिला करने की अनुमति बहुत पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन अब इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. इस नये जिले के गठन के बाद यहां उत्तर बंगाल में जिलों की संख्या छह से बढ़ कर सात हो जायेगी. गौरतलब है कि उत्तर कन्या में प्रशासनिक बैठक के बाद वह सीधे जलपाईगुड़ी शहर पहुंचेगी. उस दिन की रात वह जलपाईगुड़ी में बितायेंगी और तीन जून को वह अलीपुरद्वार जायेंगी और वहां दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला तृणमूल कांग्रेस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान इन क्षेत्रों के लिए कई योजनाओं को घोषणा कर सकती हैं.