Advertisement
मुंबई में साले की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
मालदा : मुंबई में पारिवारिक विवाद के दौरान साले की हत्या के बाद जीजा मालदा लौट आया था. उसने सोचा था कि शायद मुंबई की पुलिस यहां तक इतनी जल्द नहीं पहुंच सकेगी. लेकिन आरोपी शोबू शेख के घर पहुंचने से पहले ही मुंबई पुलिस वहां पहुंच चु की थी. सोमवार की दोपहर को शोबू […]
मालदा : मुंबई में पारिवारिक विवाद के दौरान साले की हत्या के बाद जीजा मालदा लौट आया था. उसने सोचा था कि शायद मुंबई की पुलिस यहां तक इतनी जल्द नहीं पहुंच सकेगी. लेकिन आरोपी शोबू शेख के घर पहुंचने से पहले ही मुंबई पुलिस वहां पहुंच चु की थी. सोमवार की दोपहर को शोबू शेख को अदालत में पेश किया गया.
उसके बाद मुंबई पुलिस उसे तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर वापस मुंबई गई. यह घटना इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत राजनगर-खोआरमोड़ गांव की है. पुलिस सूत्र के अनुसार मुंबई पुलिस आरोपी शोबू शेख को विमान से मुंबई ले जायेगी.
पुलिस सूत्र के अनुसार, छह रोज पहले शोबू शेख ने अपने साले मुस्लिम शेख (35) पर बटाम से वार कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. उसके बाद ही ट्रेन पर सवार होकर आरोपी मालदा के लिए रवाना हुआ. उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन को ट्रैक कर पता लगाया कि शोबू शेख मालदा जाने के लिए ट्रेन पर सवार है.
रविवार की शाम मालदा पुलिस की मदद से मुंबई पुलिस ने सादे पोशाक में जाल बिछाकर शोबू शेख को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि शोबू शेख परिवार के साथ मुंबई में रहकर दैनिक मजदूरी का काम करता था. वही पर उनके साथ उसका साला मुस्लिक शेख भी रहता था.
उल्लेखनीय है कि मुस्लिम शेख झारखंड राज्य के राजमहल क्षेत्र का निवासी है. बीते 25 जुलाई को शोबू शेख और उसकी पत्नी में विवाद शुरू हो गया. जब मुस्लिम शेख ने दोनों के बीच बीच-बचाव करना चाहा तभी तैश में आकर शोबू शेख ने बटाम से उस पर प्रहार कर दिया. उसके बाद ही मुस्लिम शेख की मौत हो गई.
मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन को ट्रेक कर मालूम हुआ कि वह असम जाने वाली किसी ट्रेन पर सवार है. चूंकि आरोपी मालदा का निवासी है इसलिए पुलिस को पूरा यकीन था कि वह अपने घर जरूर जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement