Advertisement
बैरकपुर नपा चेयरमैन पर फेंकी ईंट, एक घायल
कोलकाता : 21 जुलाई की शहीद दिवस की सभा के समर्थन में शुक्रवार की रात उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर स्टेशन संलग्न इलाके में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित एक सभा के दौरान अज्ञात हमलावरों द्वारा बैरकपुर नपा चेयरमैन पर ईंट फेंकने का मामला सामने आया है. बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास […]
कोलकाता : 21 जुलाई की शहीद दिवस की सभा के समर्थन में शुक्रवार की रात उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर स्टेशन संलग्न इलाके में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित एक सभा के दौरान अज्ञात हमलावरों द्वारा बैरकपुर नपा चेयरमैन पर ईंट फेंकने का मामला सामने आया है. बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास को निशान कर ईंट फेंकी गयी थी लेकिन उन्हें नहीं लगी, बल्कि दूसरे एक तृणमूल कर्मी को जा लगी. वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. उसे बीएन बोस अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल की सभा के दौरान तीन तृणमूल कर्मी चेयरमैन के साथ बात-चीत कर रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान अचानक उत्तर दास पर निशान कर ईंट फेंकी गयी, लेकिन ईंट उन्हें नहीं लग कर पास खड़े विद्या मिश्र नामक एक तृणमूल कर्मी के सिर पर जा लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. घटना की शिकायत टीटागढ़ थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
इधर चेयरमैन श्री दास ने बताया कि शहीद दिवस की सभा को लेकर ही तृणमूल समर्थकों से बात कर रहे थे. उसी दौरान निशान कर किसी ने उन्हें लक्ष्य कर उन पर ईंट फेंकी जो उन्हें नहीं लगी बल्कि पास खड़े साथी को लगी जिससे उसका सिर फट गया. उसे पर पांच टांके लगाये गये हैं. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement