Advertisement
दहेज की बेदी पर एक और बेटी को मारने की कोशिश , मांग रहे थे 2 लाख रुपये
मालदा : दो लाख रुपये दहेज के लिये गृहवधू को मारपीट कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गयी. आरोप पति समेत ससुराल के तीन लोगों पर लगा है. मंगलवार की रात यह घटना चांचल थाने के हाटकोला इलाके में घटी. गंभीर रूप से जख्मी महिला फरहाना नसरीन (23) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती […]
मालदा : दो लाख रुपये दहेज के लिये गृहवधू को मारपीट कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गयी. आरोप पति समेत ससुराल के तीन लोगों पर लगा है. मंगलवार की रात यह घटना चांचल थाने के हाटकोला इलाके में घटी. गंभीर रूप से जख्मी महिला फरहाना नसरीन (23) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
उसके भाई ओवैदुर रहमान और चाचा लिटन शेख ने पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा है कि पांच साल पहले फरहाना की शादी हाटखोला के साइन अहमद के साथ करायी गयी थी. उस समय जमीन बेचकर चार लाख रुपये दहेज पेशे से कपड़ा व्यवसायी साइन अहमद को दिया गया था.
साइन व फरहाना का एक बेटा भी है. पिछले कुछ दिनों से दामाद दो लाख रुपये की मांग को लेकर फरहाना के ऊपर अत्याचार कर रहा था. मंगलवार की रात ससुराल के लोगों ने फरहाना को जलाकर मारने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है व उनकी तालाशी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement