Advertisement
दो करोड़ की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने मंगलवार शाम मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल के ओल्ड बीडीओ मोड़ से दो करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से 30 हजार रुपये नकद और कई दस्तावेज बरामद किए गए है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हनीफ […]
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने मंगलवार शाम मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल के ओल्ड बीडीओ मोड़ से दो करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से 30 हजार रुपये नकद और कई दस्तावेज बरामद किए गए है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हनीफ शेख के रूप में की गई है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी मालदह से हेरोइन लाकर उसे बांग्लादेश सप्लाई करता था.
एनसीबी के कोलकाता जोनल यूनिट के निदेशक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि हनीफ बाइक लेकर ओल्ड बीडीओ मोड़ के पास अपने एक अन्य साथी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान सूचना पर पहुंची एनसीबी की टीम ने उसकी तलाशी ली. इस दौरान उसके पास से एक किलो हेरोइन बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर ली़ जब्त हेरोइन की बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में पता चला है कि वह हेरोइन मालदह से लेकर आ रहा था़ हेरोइन वह बांग्लादेश सप्लाई करने की फिराक में था़ आरोपी को बुधवार को बहरमपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.
कस्टम विभाग के प्रिवेंटिव शाखा की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर पकड़ा
कोलकाता. लालबत्ती लगी हुई सरकारी गाड़ी में गांजा की सप्लाई करने के एक बड़े साजिश को नाकाम करते हुए कस्टम विभाग की टीम ने एक प्राइवेट कार को रोककर उसके अंदर से 60 किलो गांजा जब्त किया है. बाजार में इसकी कीमत 6.14 लाख बतायी गयी है. घटना उत्तर कोलकाता के बागबाजार के गैलिफ स्ट्रीट के पास मंगलवार शाम की है.
कस्टम सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि भारी मात्रा में ओड़िशा से गांजा लाकर इसकी सप्लाई बांग्लादेश में किये जाने की साजिश रची गयी है. इस जानकारी के बाद कस्टम विभाग की प्रिवेंटिव शाखा की टीम ने तलाशी अभियान चलाते हुए उत्तर कोलकाता के गैलिफ स्ट्रीट में संदेह के आधार पर लालबत्ती लगी हुई एक सरकारी गाड़ी को रोका.
कार की तलाशी लेने पर डिक्की के पास पैकेट में रखा हुआ 60 किलो गांजा पाया गया. जबतक कस्टम विभाग के कर्मी आरोपी चालक व कार में सवार अन्य लोगों को पकड़ते, इसके पहले वे सभी वहां से भाग निकले. कार में भारत सरकार लिखा होने के साथ-साथ उसमें लालबत्ती भी लगी हुई थी.
कार का नंबर प्लेट ओड़िशा का लगा हुआ था. सभी गांजा को जब्त कर लिया गया है. अब कार के मालिक की तलाश जारी है. जिसके बाद इसकी सप्लाई में शामिल आरोपियों तक पहुंचा जायेगा. कस्टम विभाग के अधिकारियों का मानना है कि कार में लगा नंबर प्लेट और लालबत्ती भी नकली होंगे.
पुलिस को देखकर भाग रही ड्रग्स बेचनेवाली दो महिलाएं गिरफ्तार
कोलकाता : पुलिस को देखकर भाग रही ड्रग्स बेचनेवाली दो महिलाओं को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ लगी महिलाओं के नाम रेशमा बेगम (32) और सलमा खातून (30) है. दोनों के पास से 350 पुड़िया हेरोइन जब्त किया गया है, जिसका वजन 27 ग्राम है. बाजार में इसकी कीमत 30 हजार रुपये है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सियालदह स्टेशन के निकट कोले मार्केट के पास दोनों महिलाओं की गतिविधियों पर अधिकारियों को संदेह हुआ. इसके बाद दोनों का पीछा करने पर उन्हें पुलिस द्वारा उनका पीछा किये जाने का आभास हो गया. इसके बाद दोनों महिलाएं भागकर एक दुकान में घुस गयी. दुकान के अंदर से सभी ड्रग्स को बाहर फेंक दिया गया.
पुलिस ने दोनों महिलाओं से सख्ती से पूछताछ की. इस पर उन्होंने ड्रग्स बेचने की बात स्वीकार कर ली. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों कहां से यह नशीला सामान लेकर आती थीं और कहां-कहां किन-किन लोगों को बेचती थीं. इस बारे में दोनों से पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement