कोलकाता: राज्य के परिवहन विभाग ने एक बार फिर बंगाल व बिहार के बीच परिवहन सेवा शुरू करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी देते हुए राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने मंगलवार को बताया कि बंगाल व बिहार सरकार ने मिल कर इस सेवा को शुरू करने का फैसला किया है.
इस संबंध में बुधवार को दोनों सरकारों के बीच इस अंतरराज्यीय सेवाओं के लिए समझौता किया जायेगा. साथ ही राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी की जायेगी. मदन मित्र ने बताया कि राज्य से बिहार के लिए करीब 46 रूटों पर बसें चलायी जायेंगी, इसके लिए राज्य सरकार के साथ-साथ निजी परिवहन संस्थाओं के साथ मिल कर करीब 1000 बसों को इन रूटों पर चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार अपने घर जाते हैं या जो पर्यटक पड़ोसी राज्य में जाते हैं, उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अब उन्हें अच्छी बस सेवाओं का लाभ मिलेगा.
उन्होंने बताया कि 14 वर्ष पहले भी बंगाल व बिहार के बीच करीब 88 रूटों पर बसें चलती थीं, लेकिन बिहार से झारखंड राज्य के अलग होने के बाद ज्यादातर बसों के रूट झारखंड में चले गये और बिहार के लिए सिर्फ 24 रूट ही बचे थे. लेकिन यह भी धीरे-धीरे खत्म हो गये, इसलिए राज्य सरकार ने इन रूटों पर फिर से बस सेवा शुरू करने फैसला किया है.