मालदा : मालदा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिले के दर्जनभर मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ व अप्रिय घटनाओं की खबर है. चुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव के साथ-साथ मतपेटियों में आग भी लगाई गई. हालांकि जिलाधिकारी ने छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव को शांतिपूर्ण बताया.
Advertisement
बोगस वोटिंग के साथ तोड़फोड़ वआगजनी, बाइकों में लगायी आग
मालदा : मालदा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिले के दर्जनभर मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ व अप्रिय घटनाओं की खबर है. चुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव के साथ-साथ मतपेटियों में आग भी लगाई गई. हालांकि जिलाधिकारी ने छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव को शांतिपूर्ण बताया. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह से ही […]
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह से ही पूरे जिले में बारिश शुरू हो गयी, जिससे मतदान प्रक्रिया देर से शुरू हो सका. दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर देखी गयी. इस दौरान जिले के दर्जनभर मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ की घटनाएं घटी. कुछ जगह मतपेटियों को आग के हवाले करने के साथ पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया गया. पथराव की घटना में ओसी समेत सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
कालियाचक एक नंबर ब्लॉक के बामनग्राम मोसिमपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर इलाके के 157 नंबर बूथ को कब्जे में लेकर तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने जमकर बोगस वोटिंग की. जब स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी व समर्थकों ने रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाये जाने लगे. इस घटना में कांग्रेस कार्यकर्ता एनामुल हक (60), सोहेल अली (18) एवं एमताजुल हक (22) को गंभीर चोटें आई. वहीं तेज हथियार के वार से तृणमूल का एक कार्यकर्ता मुसलिम अली (34) भी जख्मी हो गया. वहीं रतुआ एक नंबर ब्लॉक के बाहाराल सहित कई इलाकों में अप्रिय घटनाएं घटी. विपक्षियों का आरोप है कि बाहाराल उत्तर साहापुर इलाके के 65, 66 व 67 नंबर बूथ को तृणमूलकर्मियों ने कब्जे में ले लिया. बाइक पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे व जमकर बोगस वोटिंग की. इससे गुस्साए इलाकावासियों ने बाइक सवारों को दौड़ाकर खदेड़ा व पांच बाइकों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद मालदा-रतुआ सड़क पर यातायात बाधित कर दिया. खबर मिलते ही रतुआ थाना ओसी देबू चक्रवर्ती भारी संख्या में पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन गुस्साए लोगों ने उनपर भी इंट-पत्थर व बम फेंके. बम एवं इंट की वार से ओसी सहित सात पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गये. जख्मी हालत में ओसी को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रतुआ एक नंबर ब्लॉक के बाहाराल ग्राम पंचायत के बाखरा प्राथमिक विद्यालय के 76 नंबर बूथ में बोगस वोटिंग के खिलाफ लोगों ने तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों ने मतपेटी को तोड़कर मतपत्रों में आग लगी दी. पूरे मतदान केंद्र को तहस-नहस कर दिया. चांचल एक नंबर ब्लॉक के श्रीपतिपुर इलाके के 90 नंबर बूथ में भी तोड़फोड़ किया गया. मतपेटी को तोड़ने के बाद आग लगा दी गयी. घटना से डरकर चुनावकर्मी बूथ से भाग निकले. आरोप है कि उस बूथ में तृणमूल समर्थित गुंडों ने जमकर वोगस वोटिंग की थी. रतुआ दो नंबर ब्लॉक के कुमारगंज इलाके के श्रीपुर 8, 9, 10 नंबर बूथों में विरोधियों पर वोगस वोटिंग करने का आरोप लगा है.
वहीं कालियाचक एक नंबर ब्लॉक के सुजापुर 125, 126, 132 नंबर बूथों पर वोगस वोटिंग हुई. घटना से भयभीत होकर चुनावकर्मी मतदान केंद्र छोड़कर बाहर निकल गये. जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दो एक छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement