कोलकाता गये बाइचुंग भुटिया
राजनीति छोड़ने से इनकार
सिलीगुड़ी : दाजिर्लिंग संसदीय क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद प्रख्यात फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया कोलकाता चले गये हैं. वह शनिवार की शाम सिलीगुड़ी से कोलकाता रवाना हुए. बाइचुंग भुटिया दाजिर्लिंग संसदीय क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार थे, जहां वह भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलुवालिया से करीब दो लाख मतों से पराजित हुए हैं.
उनके करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइचुंग भुटिया कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर चुनाव में हुई हार के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देंगे. सूत्रों ने आगे बताया कि इस हार के बाद भी वाइचुंग भुटिया का राजनीति छोड़ने की कोई योजना नहीं है. वह आने वाले दिनों में भी तृणमूल कांग्रेस के साथ ही बने रहेंगे. वाइचुंग के दो दिनों तक कोलकाता में रहने की बात है. सूत्रों ने आगे बताया कि तृणमूल कांग्रेस में अब उनकी भूमिका क्या रहेगी, यह सब कुछ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निर्भर है.
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ही वह कोई अगला कदम उठाएंगे. यहां उल्लेखनीय है कि इस बार लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने जितने भी स्टार उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, करीब-करीब सभी ने जीत हासिल की है. सिर्फ वाइचुंग भुटिया ही दाजिर्लिंग संसदीय क्षेत्र से मोदी लहर में बह गये. तृणमूल कांग्रेस ने जब उन्हें दाजिर्लिंग संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था, तब ऐसा लगा था कि वह भाजपा उम्मीदवार एस.एस. अहलुवालिया सहित तमाम उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देंगे. लेकिन गोजमुमो प्रमुख बिमल गुरूंग के साथ तृणमूल का समझौता नहीं होने के कारण स्थिति बदल गई. गोजमुमो ने एसएस अहलुवालिया का समर्थन किया था. और यहां से एस.एस. अहलुवालिया की ही जीत हुई.