कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस को 34 सीटें मिलना बहुत उत्साहवर्धक बात है और उनकी पार्टी लोगों के हितों में 16वीं लोकसभा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
इस जीत को राज्य के लोगों को समर्पित करते हुए ममता ने पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम लोगों के हितों में बडी भूमिका निभाएंगे.’’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘42 में से 34 सीटें स्पष्ट बहुमत है’’, खास तौर पर अकेले दम पर लडने में.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोगों ने ही हमारे खिलाफ निन्दात्मक अभियान का विरोध किया और अपना फैसला सुनाया.’’ यह संकेत देते हुए कि राज्य में पांच चरणों में हुआ चुनावी काफी मुश्किल फैसला था, उन्होंने कहा, ‘‘यह पांच-छह कोणीय लडाई थी, कई पार्टियां मौजूद थीं.’’