35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोधी दलों के नेताओं पर हमले

आखिरी चरण के मतदान से पहले तृणमूल समर्थकों पर तांडव मचाने का आरोप कोलकाता : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले रविवार को महानगर के कुछ जगहों पर तृणमूल समर्थकों द्वारा माकपा नेताओं पर जानलेवा हमले, पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ व इलाके में तांडव करने के आरोप लगे हैं. आरोप […]

आखिरी चरण के मतदान से पहले तृणमूल समर्थकों पर तांडव मचाने का आरोप

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले रविवार को महानगर के कुछ जगहों पर तृणमूल समर्थकों द्वारा माकपा नेताओं पर जानलेवा हमले, पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ व इलाके में तांडव करने के आरोप लगे हैं. आरोप है कि इन इलाकों में पुलिस को भी मूक दर्शक की भूमिका में देखा गया. ऐसी स्थिति में विरोधी दलों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं.

एक जगह तो थाना प्रभारी को कैमरे के सामने तृणमूल समर्थकों के समर्थन में बात करते देखा गया. घटना की जानकारी पाकर रविवार दोपहर कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने भी दोनों वारदात स्थलों पर जाकर हालात का जायजा लिया.

पहली घटना काशीपुर इलाके के रतन बाबू रोड में रविवार सुबह घटी. यहां इलाके में दवा लेने जा रहे इलाके की माकपा जोनल कमेटी के अध्यक्ष कल्याण समाद्दार पर बाइक पर सवार कुछ युवकों ने हमला कर दिया. जान बचाने के लिए वह पास के पार्टी दफ्तर में जा छिपे. लेकिन हमलावरों ने पार्टी दफ्तर में घुस कर उनके सिर व पैर पर लोहे के रड से वार कर उन्हें घायल कर पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ कर भाग गये. इस कारण वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गये. तत्काल उन्हें आरजी कर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत चिंता के बाहर बतायी गयी है. अस्पताल में उन्होंने इलाके के तृणमूल समर्थकों पर हमले से जुड़े होने का आरोप लगाया है.

असिस्टेंट कमिश्नर की फटकार पर भी हमलावरों का साथ दिखे ओसी

माकपा समर्थकों का आरोप है कि इसकी जानकारी मिलने पर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर (एसी) जियाउर रहमान घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पर सीआरपीएफ के जवानों ने उनसे थाने के ओसी मोहम्मद कलीमुद्दीन द्वारा उन्हें काम नहीं करने देने की शिकायत की. इलाके को शांत करने के दौरान एसी पर भी अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. ओसी की मौजूदगी में हमले में एसी भी घायल हो गये. इलाके में झमेले के दौरान ओसी की भूमिका को लेकर एसी ने लालबाजार में वरिष्ठ अधिकारियों को ओसी की करतूत बतायी. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इलाके में लाठीचार्ज कर हालात को स्वाभाविक किया गया. घटना के बाद से इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर माकपा पार्टी दफ्तर के सामने पुलिस पिकेट बिठा दिया गया है.

अज्ञात हमलावरों के अलावा व ओसी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज

घटना के बाद पीड़ित माकपा नेता कल्याण समाद्दार के परिवार की तरफ से अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं, ओसी के खिलाफ भी लिखित शिकायत काशीपुर थाने में दर्ज करायी गयी है. इलाके के लोगों का आरोप है कि चुनाव के पहले सबके सामने अगर इस प्रकार एक थाना प्रभारी को हमलावरों के समर्थन करते देखा गया तो लोगों की सुरक्षा का क्या होगा.

बेलियाघाटा में भी नेताओं पर हमले

बेलियाघाटा इलाके में शनिवार रात से रह-रहकर माकपा व एटक नेताओं पर हमले की घटनाएं घटीं. शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक कई बार तृणमूल व माकपा समर्थक आपस में उलझते रहे. पहली घटना शनिवार रात 10 बजे के करीब घटी. यहां इलाके के एटक नेता नवल किशोर श्रीवास्तव पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. उनका आरोप है कि सभी हमलावर जान लेने के इरादे से उनपर हमला किये थे. हमले के सभी बदमाश वोट नहीं देने की बात कह रहे थे. इस दौरान उन्हें सड़क पर फेंक कर उनपर जानलेवा हमला किया. इस दौरान उनके एक आंख में गंभीर चोट लगी. पुलिस से मदद मांगने पर भी उन्हें मदद नहीं मिली. इस कारण पुलिस की भूमिका पर यहां भी सवाल उठे हैं.

दूसरी तरफ रविवार सुबह फिर से इलाके में माकपा व तृणमूल समर्थक आपस में भिड़ गये. माकपा नेता आशीष दे का आरोप है कि रवींद्र सरोवर के पास वे बाइक से घर लौट रहे थे. अचानक पीछे से एक बाइक पर सवार कुछ लोग पीछे से आये और उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद रिवाल्वर के बट से उनके सिर और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर गहरा प्रहार किया. इससे उनका सिर फट गया. इस दौरान इलाके में कई माकपा समर्थकों को गंभीर चोंट आयी हैं. बेलियाघाटा थाने में दोनों घटनाओं को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें